Advertisement

गुजरात सरकार को SC की फटकार, पूछा- लागू क्यों नहीं किया खाद्य सुरक्षा कानून

खाद्य सुरक्षा कानून लागू न करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गुजरात सहित कई राज्यों को फटकार लगाई. कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि गुजरात, हरियाणा और बिहार सूखे से निपटने के लिए क्या कर रहे हैं?

सुप्रीम कोर्ट ने 9 राज्य सरकारों को लगाई फटकार सुप्रीम कोर्ट ने 9 राज्य सरकारों को लगाई फटकार
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

खाद्य सुरक्षा कानून लागू न करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गुजरात सहित कई राज्यों को फटकार लगाई. कोर्ट इस बात से नाराज था कि इन राज्यों ने सूखे के बावजूद खाद्य सुरक्षा कानून लागू नहीं किया.

केंद्र ने कोर्ट को बताया कि नौ राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों में खाद्य सुरक्षा कानून लागू नहीं है. इनमें गुजरात भी शामिल है. इस पर कोर्ट ने पूछा- गुजरात देश से अलग है क्या?

Advertisement

कोर्ट ने 12 फरवरी तक मांगी रिपोर्ट
कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि गुजरात, हरियाणा और बिहार सूखे से निपटने के लिए क्या कर रहे हैं? इन तीनों राज्यों ने अभी तक सूखा घोषित नहीं किया है. कोर्ट ने यह टिप्पणी योगेंद्र यादव की अगुआई वाले संगठन 'स्वराज अभियान' की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर की. कोर्ट ने सूखा प्रभावित राज्यों में खाद्य सुरक्षा कानून के क्रियान्वयन पर 12 फरवरी तक रिपोर्ट मांगी है.

पहले पूछा था- कानून के तहत क्या किया?
12 राज्यों में सूखे के हालात को लेकर स्वराज अभियान की ओर से दाखिल याचिका में लोगों को राहत दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कुछ उपाय करने की मांग की गई है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र से पूछा था कि वह सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बैठक कर बताए कि ऐसे हालात में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत क्या किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement