Advertisement

गर्भवती को तड़पता छोड़कर चले गए डॉक्टर, डिलीवरी के बाद डस्टबिन में गिरा बच्चा

सोमवार को एक प्रेग्नेंट महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर और नर्स महिला को लेबर पेन होने पर बेड पर लिटा कर उसे अकेला छोड़कर चली गई

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

फरीदाबाद के बीके सिविल हॉस्पिटल और स्टाफ की बेरहम तस्वीर सामने आई है. डॉक्टर और स्टाफ एक महिला को लेबर पेन में वार्ड में अकेला छोड़कर चले गए. इस लापरवाही के चलते नवजात अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. बता दें कि डिलीवरी के समय बच्चा डस्टबिन में गिर गया. इससे बच्चे की तबीयत खराब हो गई है.

क्या है मामला?

Advertisement

सोमवार को एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर और नर्स महिला को लेबर पेन होने पर बेड पर लिटा कर उसे अकेला छोड़कर चली गई. इस दौरान महिला को इतना तेज दर्द हुआ कि उसे डिलीवरी हो गई और बच्चा डस्टबिन में गिर गया. इसके बाद आसपास की महिलाओं ने शोर मचाया तो डॉक्टर और स्टाफ अन्दर आया. उन्होंने बच्चे को डस्टबिन से निकाला. बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.  

बच्चे को किया दिल्ली रेफर

बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत नाजुक है. बच्चा जन्म के बाद रोया ही नहीं. उसे लगातार दौरे आ रहे हैं. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को गिरने की वजह से सिर पर चोट लगी है. इससे उसे लगातार मिर्गी के दौरे आ रहे हैं. बच्चे की हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.   

Advertisement

परिजनों ने लगाया रिश्वत का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवजात के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्टाफ डिलीवरी के लिए रिश्वत मांग रहा था. हमने हजार रुपये दिए तो वो उसे वार्ड में अकेला छोड़कर चले गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement