Advertisement

हरियाणा: टिड्डी दल की मार जारी, भगाने के लिए किसान बजा रहे ताली-थाली

टिड्डी दल को भगाने के लिए किसान खेतों में ताली और थाली बजा रहे हैं. विभिन्न उपकरणों के शोर से टिड्डी दल को भगाने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. अधिकारियों ने टिड्डी दल को भगाने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से मॉनिटरिंग शुरू की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मनजीत सहगल
  • रोहतक,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

  • सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया
  • टिड्डी दल को भगाने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से मॉनिटरिंग शुरू की

देश के अलग-अलग हिस्सों में टिड्डी दल का कहर जारी है. शनिवार को टिड्डी दल ने हरियाणा के झज्जर के विभिन्न गांवों में प्रवेश किया. इसकी सूचना मिलने के बाद किसानों में अफरा-तफरी मच गई है. टिड्डी दल को भगाने व फसलों को बचाने के लिए किसान खेतों में पहुंच गए.

Advertisement

टिड्डी दल को भगाने के लिए किसान खेतों में ताली और थाली बजा रहे हैं. विभिन्न उपकरणों के शोर से टिड्डी दल को भगाने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. अधिकारियों ने टिड्डी दल को भगाने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से मॉनिटरिंग शुरू की है. झज्जर के गांव सुबाना, नेयोला व तुम बाहेड़ी में किसान टिड्डी दल को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.

यूपी के बांदा में भी टिड्डी दल का हमला

इससे पहले उत्तर प्रदेश के बांदा के बदौसा गांव में टिड्डियों का हमला हुआ था और एक घंटे के अंदर इलाके की अनाज और दलहन समेत कई फसलें चौपट हो गईं.

अब यूपी के बांदा में टिड्डियों का हमला, इलाके में फसल चौपट

भोपाल में टिड्डियों से पटा आसमान, हॉर्न बजाकर भगाने की कोशिश करते दिखे लोग

Advertisement

बांदा के तुरा बदौसा गांव में टिड्डियों के हमले से किसानों पर आफत आ गई है क्योंकि उनकी कई फसलें चौपट हो गईं, जिसे निकालने की वे तैयारी में जुटे थे. बता दें, फिलहाल तिल और उड़द का सीजन है. टिड्डियों ने हमला कर उनकी फसल बर्बाद कर दी है. आसपास के किसानों का कहना है कि उन्हें आकाश में काली बदरी जैसी कुछ दिखा. बाद में पता चला कि यह टिड्डियों का दल है, जिसने देश के कई इलाकों में आतंक मचा रखा है. टिड्डियों का दल एक घंटे तक तबाही मचाता रहा. किसानों ने थाली बजाकर उन्हें भगाना चाहा लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement