Advertisement

विवाह समारोह से लौट रही बस पलटी, 35 लोग घायल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए सड़क हादसे में करीब 35 लोग घायल हो गए. यह हादसा सुंदरनगर उपमंडल से करीब 12 किलोमीटर दूर सयांजी-जैदेवी रूट पर फगोह के पास हुआ.

सुंदरनगर उपमंडल में फगोह के पास हुआ हादसा सुंदरनगर उपमंडल में फगोह के पास हुआ हादसा
मनजीत सहगल
  • मंडी,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:30 AM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए सड़क हादसे में करीब 35 लोग घायल हो गए. यह हादसा सुंदरनगर उपमंडल से करीब 12 किलोमीटर दूर सयांजी-जैदेवी रूट पर फगोह के पास हुआ.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बस में सवार लोग चैलचौक के खारसी गांव में शादी समारोह में शिरकत करने के बाद लौट रहे थे, तभी रास्ते में बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक प्रेम ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच कर रहा है. जानकारी के अनुसार, सयांजी कोठी निवासी मंगसरू राम की बेटी की शादी गत मंगलवार 28 फरवरी को चैलचौक के खारसी में हुई थी. वह बुधवार 1 मार्च को अपने गांव से परिवार व रिश्तेदारों के साथ बेटी के ससुराल में धाम खाने के लिए गए हुए थे. रात करीब 8 बजे जब वह किराये पर ली गई निजी बस में वापिस लौट रहे थे, तभी मोड़ काटते समय बस पलट कर सड़क से नीचे जा लुढ़की.

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को बस से बाहर निकाला तथा एंबुलेंस बुलाकर घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. हालांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement