Advertisement

पंजाब के गुरदासपुर में बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, एक आतंकी को मार गिराया

सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर में शुक्रवार शाम घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की सीमा से आतंकी बामियाल में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने कार्रवाई की और घुसपैठिए को मार गिराया.

बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर में शुक्रवार शाम घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की सीमा से आतंकी बामियाल में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने कार्रवाई की और घुसपैठिए को मार गिराया.

ढींडा पोस्ट पर कार्रवाई
बीएसएफ ने ये कार्रवाई गुरदासपुर के बामियाल में ढींडा पोस्ट पर की. सुरक्षाबल पूरे इलाके में सघन निगरानी रखे हुए हैं. पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनजर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

Advertisement

घुसपैठ की कोशिशें तेज
मंगलवार को भी आतंकियों ने जम्मू के पास चमलियाल में घुसपैठ की थी. बीएसएफ की कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर से घुसे तीनों आतंकी मारे गए थे. इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की लगातार कोशिशें हो रही हैं. सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोई कोशिशों के लगातार विफल किया है.

कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़
शुक्रवार शाम जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. कुलगाम के चांचेर गांव में आतंकियों के छुपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने गांव को घेर लिया. सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई. सुरक्षाबलों को गांव में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है. पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ का ऑपरेशन जारी है.

पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर देखे गए हथियारबंद संदिग्ध
इससे पहले पंजाब-हिमाचल प्रदेश की सीमा पर कुछ हथियारबंद संदिग्धों के देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने पठानकोट में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. पूरे इलाके में सघन तलाशी ली जा रही है. इस सूचना के बाद पंजाब और हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. आस-पास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. खुफिया एजेंसियों के साथ तालमेल कर सुरक्षाबल संदिग्धों की तलाश में जुटे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement