Advertisement

ईद पर भी घाटी में हिंसा, बांदीपुर और शोपियां में सुरक्षाबलों से झड़प में 2 प्रदर्शनकारियों की मौत

ईद के मौके पर भी घाटी में हिंसा की आग शांत नहीं हुई. मंगलवार को बांदीपुर और शोपियां में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक-एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. बांदीपुर, शोपियां के अलावा श्रीनगर में भी कई जगहों पर हिंसा हुई है.

दो महीने से भी ज्यादा वक्त से घाटी हिंसा की आग में जल रही है दो महीने से भी ज्यादा वक्त से घाटी हिंसा की आग में जल रही है
रोहित गुप्ता
  • श्रीनगर,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

ईद के मौके पर भी घाटी में हिंसा की आग शांत नहीं हुई. मंगलवार को बांदीपुर और शोपियां में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक-एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. बांदीपुर, शोपियां के अलावा श्रीनगर में भी कई जगहों पर हिंसा हुई है. घाटी में जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या 82 हो गई है.

हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के खात्मे के बाद से हिंसा की आग में जल रहे कश्मीर में ईद के मौके पर फिर कर्फ्यू लगा दिया गया है. कई साल बाद पहला मौका है, जब घाटी में ईद के मौके पर 10 जिलों में कर्फ्यू लगा है. घाटी में निगरानी के लिए हेलीकॉप्टरों और ड्रोन तैनात किए गए हैं.

Advertisement

आधी रात से लगाया गया कर्फ्यू
अधिकारियों ने कहा कि सेना को तैयार रहने के लिए कहा गया है. यदि घाटी में ताजा हिंसा भड़कती है तो सेना हस्तक्षेप करेगी. घाटी में पिछले दो माह से भी ज्यादा समय से तनाव व्याप्त है और अब तक 82 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों के महत्वपूर्ण स्थानों पर सेना के जवानों को तैनात किया गया है. ये वे इलाके हैं, जहां पूर्व में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए हैं. कर्फ्यू बीती आधी रात से लगाया गया है.

हिंसा की आशंका, बढ़ाई गई सुरक्षाबलों की तैनाती
वर्ष 1990 में राज्य में आतंकवाद के पैर फैलाने के बाद से यह संभवत: पहली बार है, जब ईद के मौके पर घाटी में कर्फ्यू लगा है. सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टरों और ड्रोनों के जरिए आसमान से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. कुछ इलाकों में लोगों के जुटने पर ड्रोन सुरक्षा बलों को पहले ही चेतावनी दे देंगे. अलगाववादियों की ओर से हिंसा की आशंका के बीच सुरक्षाबल बड़ी संख्या में सड़कों पर तैनात हैं. अब तक देखा गया है कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान अलगाववादी महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल ‘ढाल’ के तौर पर करते हैं, जिससे इन रैलियों में बड़ी संख्या में नागरिक हताहत होते आए हैं.

Advertisement

26 साल में पहली बार ईदगाह में ईद की नमाज नहीं
आतंकवाद के उभार के बाद 26 साल में यह पहली बार है कि जब यहां ईदगाह और हजरतबल मस्जिदों में ईद की नमाज आयोजित नहीं की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि लोगों को स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा करने की अनुमति होगी. राज्य में कानून और व्यवस्था की तनावपूर्ण स्थिति के कारण सरकार पहले से ही सभी टेलीकॉम नेटवर्कों की इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश दे चुकी है. सरकारी दूरसंचार सेवा बीएसएनएल के अलावा सभी नेटवर्कों की मोबाइल सेवा भी अगले 72 घंटे तक बंद रहेगी.

मोबाइल सेवाएं भी प्रतिबंध‍ित
आठ जुलाई को सुरक्षा बलों द्वारा हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी को मार गिराए जाने के बाद से यहां मोबाइल सेवाएं प्रतिबंधित हैं. 27 जुलाई को ब्रॉडबैंड इंटरनेट शुरू करके ये सेवाएं आंशिक रूप से बहाल की गई थीं. विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंसने कर्फ्यू लगाने के फैसले को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा कि इससे पार्टी का यह दावा सच साबित हो गया कि महबूबा मुफ्ती की सरकार का हालात पर कोई नियंत्रण नहीं है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने कहा, ‘पीडीपी इस स्थिति की तुलना 2010 के आंदोलन से करती आई है लेकिन आज से पहले कभी भी ईद जैसे मुबारक मौके पर यहां कर्फ्यू नहीं रहा है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement