Advertisement

उरी में फिर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 5 आतंकी ढेर

शुक्रवार को घुसपैठ की एक ऐसी ही कोशिश में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली. पहले सुरक्षा बलों ने आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए लेकिन शाम होते-होते तीन और आतंकवादी भारतीय सेना के जवानों की गोली का निशाना बन गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में शुक्रवार को घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकियों को सुरक्षा बलों ढेर कर दिया. पिछले कुछ हफ्तों में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश लगातार बढ़ रही है. ठीक उसी तरह भारतीय सेना के जवान भी लगातार अपनी सजगता के दमपर उनके आतंकी मनसूबों को नाकाम पर नाकाम करते जा रहे हैं.

शुक्रवार को घुसपैठ की एक ऐसी ही कोशिश में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली. पहले सुरक्षा बलों ने आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए लेकिन शाम होते-होते तीन और आतंकवादी और भारतीय सेना के जवानों की गोली का निशाना बन गए. शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में खबर लिखे जाने तक 5 आतंकी अपनी जान गंवा चुके थे. अभी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.

पिछले दिनों उरी और नौगाम सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement