Advertisement

4 महीने में टूट गई कश्मीर की अर्थव्यवस्था, हुआ 15 हजार करोड़ का नुकसान

सरकार द्वारा 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने के बाद से राज्य की अर्थव्यवस्था को 15,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. एक व्यापारिक संगठन ने यह दावा किया है. संगठन का कहना है कि यह सिर्फ एक 'मोटा अनुमान' है.

श्रीनगर में बंद के दौरान की तस्वीर (फाइल फोटो: PTI) श्रीनगर में बंद के दौरान की तस्वीर (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

  • 5 अगस्त को केन्द्र सरकार ने हटाई थी धारा 370
  • जम्मू-कश्मीर को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटा गया
  • आंदोलन और हड़ताल से हुआ रोजगार को नुकसान

सरकार द्वारा 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने के बाद से राज्य की अर्थव्यवस्था को 15,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. एक व्यापारिक संगठन ने यह दावा किया है. संगठन का कहना है कि यह सिर्फ एक 'मोटा अनुमान' है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद के प्रावधानों को समाप्त करते हुए उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बांट दिया है.

Advertisement

कश्मीर चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केसीसीआई) के अध्यक्ष शेख आशिक हुसैन ने पीटीआई से कहा, "हमारा एक मोटा अनुमान है कि 5 अगस्त के बाद पैदा हुई स्थिति से कश्मीर की अर्थव्यवस्था को अब तक 15,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. हम एक सप्ताह में इसके व्यापक आंकड़े लेकर आएंगे."

सबसे ज्यादा प्रभावित हुए ये क्षेत्र

हुसैन ने आगे कहा कि अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान से अधिक चिंता की बात इंटरनेट सेवाएं बंद होने, आंदोलन और हड़ताल से हुआ रोजगार का नुकसान है. हुसैन ने कहा कि केन्द्र के फैसले से हस्तशिल्प, पर्यटन और ई-कॉमर्स क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.

हस्तशिल्प में गईं 50 हजार नौकरियां

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, अब ज्यादातर अंकुश हटा लिए गए हैं लेकिन सभी प्लेटफॉर्म पर इंटरनेट सेवाओं और प्रीपेड मोबाइल सेवाओं पर अब भी अंकुश लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि संचार सेवाओं के अभाव में हस्तशिल्प क्षेत्र में ही 50,000 लोगों ने रोजगार गंवाया है. क्षेत्र को इस वजह से नए ऑर्डर नहीं मिल पा रहे हैं.

Advertisement

होटल, रेस्तरां से बेरोजगार हुए 30 हजार लोग

हुसैन ने यह दावा भी किया कि होटल और रेस्तरां उद्योग ने 30,000 से अधिक लोगों को अपनी नौकरी खोते देखा है. उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स क्षेत्र, जिसमें ऑनलाइन खरीद के लिए कूरियर सेवाएं शामिल हैं, में भी 10,000 लोगों ने अपनी नौकरियां खोई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement