Advertisement

आतंकी बना कश्मीर यूनिवर्सिटी का 'गायब' प्रोफेसर शोपियां में मारा गया

प्रोफेसर रफी भट के गायब होने की रिपोर्ट सामने आने के एक दिन बाद ही यह खुलासा हुआ कि प्रोफेसर अब आतंकी बन चुका है. रफी भट कश्मीर यूनिवर्सिटी का असिस्टेंट प्रोफेसर था.

डॉक्टर मुहम्मद रफी भट डॉक्टर मुहम्मद रफी भट
अशरफ वानी
  • शोपियां,
  • 06 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जारी एनकाउंटर में एक प्रोफेसर के आतंकी बनने की खबर सामने आई. प्रोफेसर से आतंकी बने डॉक्टर मुहम्मद रफी भट से सरेंडर करवाने के लिए सुरक्षा बल ने उनके परिवारवालों को घटनास्थल पर भी बुलाया लेकिन बाद में उसके मारे जाने की खबर आई.

प्रोफेसर रफी भट के गायब होने की रिपोर्ट सामने आने के एक दिन बाद ही यह खुलासा हुआ कि प्रोफेसर अब आतंकी बन चुका है. कश्मीर यूनिवर्सिटी का असिस्टेंट प्रोफेसर रफी भट अब आतंकी बन चुका है और उसे रविवार को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों की ओर से शुरू किए गए अभियान के दौरान उसे घेर लिया गया. बाद में इस मुठभेड़ में वह मारा गया.

Advertisement

अधिकारिक और परिवार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने प्रोफेसर से सरेंडर करवाने के लिए गांढेरबल के चुंदुना से उनके परिवारवालों को बुलाया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने शोपियां के बडगाम में अन्य आतंकियों को घेरने के दौरान उनके बारे में जानकारी मिलते ही उनके परिवार से संपर्क साधा है.'

उनके परिवारवालों के अनुसार रफी शुक्रवार से ही गायब बताए जा रहे थे और उन्हें आतंकी बनने के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं थी. परिवार के तरफ से रफी के गायब होने की बात सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को पत्र लिखा, बाद में पुलिस ने उनके गायब होने का मामला भी दर्ज किया.

शोपियां में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुआ, जिसमें कई आतंकियों को घेर लिया गया. शुरुआती मुठभेड़ के दौरान 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. इस मुठभेड़ में एक नागरिक की मौत हो गई. बाद में 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर आई, जिसमें रफी भट भी शामिल था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement