Advertisement

चीन की ऑटो हॉज कंपनी झारखंड में करेगी निवेश

चीन की ऑटो हॉज कंपनी ने शहरी विकास के क्षेत्र में झारखंड में 70 हजार करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई है. यह कंपनी झारखंड के शहरी विकास से जुड़े विभाग जुडको के साथ ज्वाइंट वेंचर कंपनी के तौर पर शहरी विकास में अपनी भूमिका निभाएगी.

झारखंड में निवेश झारखंड में निवेश
धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

चीन की ऑटो हॉज कंपनी ने शहरी विकास के क्षेत्र में झारखंड में 70 हजार करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई है. यह कंपनी झारखंड के शहरी विकास से जुड़े विभाग जुडको के साथ ज्वाइंट वेंचर कंपनी के तौर पर शहरी विकास में अपनी भूमिका निभाएगी.

इस मसले पर संबंधित कंपनी के छह सदस्यीय शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर शहरी विकास से संबंधित प्रजेंटेशन दिया. मुख्यमंत्री ने संबंधित प्रतिनिधियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और झारखंड की परिस्थितियों को हर मामले में निवेश के अनुकूल बताया.

Advertisement

आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए काम करेगी कंपनी
इस सिलसिले में सीएम रघुवर दास ने शिष्टमंडल की नगर विकास एवं आवास विभाग, उद्योग विभाग और जुडको के प्रतिनिधियों के साथ काफी देर तक बातचीत की. इस दौरान शिष्टमंडल ने भवन निर्माण, सड़क निर्माण, बस अड्डों के विकास, परिवहन तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की इच्छा जताई. हालांकि निवेश के मसले पर कंपनी की अभी कई दौर बार बात होगी.

राज्य सरकार विदेशी कंपनियों को आकर्षित करने में जुटी
फ़रवरी में दो दिनों तक चलने वाले मोमेंटम झारखंड के तहत राज्य सरकार विदेशी कंपनियों को झारखंड में निवेश करने के लिए आकर्षित करने में लगी है. विकास के मसले में निचले पायदान पर खड़े झारखंड में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. साथ ही खनिज पदार्थो की प्रचुरता ने भी कंपनियों को यहां आने के लिए प्रेरित किया है. वैसे राज्य बनने के बाद अब तक झारखंड राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजरता रहा है. जिसकी वजह से झारखंड विकास के मामले में पीछे है. गौरतलब है कि झारखंड में पहली बार पूर्ण बहुमतवाली सरकार अस्तित्व में आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement