Advertisement

मध्यप्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, पारा 1 डिग्री तक पहुंचा...

मध्यप्रदेश में हाड़ कंपा देनी वाली ठंड का कहर जारी. प्रदेश के अधिकांश हिस्से में शीतलहर और ठिठुरन का असर. दमोह में तो पारा 1 डिग्री तक पहुुंचा.

मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मध्यप्रदेश में इन दिनों हड्डियां जमाने वाली ठंड पड़ रही है. गुरुवार को मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शीतलहर के चलते धूप निकलने के बावजूद ठिठुरन का असर अधिक रहा. जिसकी वजह से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ.

दमोह में पारा 1 डिग्री तक पहुंचा...
मध्यप्रदेश में गुरुवार को दमोह सबसे ठंडा रहा. वहां तापमान गिरकर 1 डिग्री तक पहुंच गया. इसके एक दिन पहले ग्वालियर में तापमान 3 डिग्री तक गिर गया था. इसके अलावा राज्य के रीवा, सतना, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, खजुराहो, सागर और बैतूल जिलों में शीतलहर का खासा प्रभाव रहा.

Advertisement

मौसम विभाग के हिसाब से अभी नहीं मिलेगी राहत...
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश को अभी सर्दी के कहर से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखती. भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, शहडोल और सागर संभाग के अलावा ग्वालियर, गुना, रीवा, सतना, जबलपुर, सिवनी और नरसिंहपुर जिलों में शुक्रवार को शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.

वहीं राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को पाला गिरने का भी पुर्वानुमान लगाया गया है. भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक उज्जैन, सतना, ग्वालियर, शिवपुरी, शहडोल, शाजापुर, उमरिया, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल जिलों में शुक्रवार को पाला गिर सकता है. इसकी वजह से ठंड की चुभन और भी बढ़ सकती है.

 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement