Advertisement

रिश्वत की रकम जमा करने के लिए भीख मांग रही है महिला

महिला की मानें तो जमीन के सीमांकन के लिए पटवारी रिश्वत मांग रहा है. हालांकि वो इस बात की शिकायत आगे भी कर चुकी है. लेकिन उसकी परेशानी जस की तस बनी हुई है और इसलिए उसने रिश्वत की रकम जमा करने के लिए भीख मांगने का रास्ता अपनाया है.

भीख मांगती महिला भीख मांगती महिला
रवीश पाल सिंह/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

मध्य प्रदेश से एक बेहद शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक महिला को रिश्वत देने के लिए खुलेआम भीख मांगनी पड़ रही है. यह मामला टीकमगढ़ जिले का है.

जमीन पर दबंगों का कब्जा
भैसवारी गांव की रहने वाली राजकुमारी नाम की महिला का आरोप है कि उसकी जमीन पर कई सालों से दबंगों ने कब्जा कर रखा है. जमीन की जंग लड़ते-लड़ते पति की मौत हो चुकी है और उसकी मौत के बाद से ही जमीन पाने के लिए वो लड़ रही है, लेकिन अब तक उसे जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका है.

Advertisement

रिश्वत मांग रहा है पटवारी
महिला की मानें तो जमीन के सीमांकन के लिए पटवारी रिश्वत मांग रहा है. हालांकि वो इस बात की शिकायत आगे भी कर चुकी है. लेकिन उसकी परेशानी जस की तस बनी हुई है और इसलिए उसने रिश्वत की रकम जमा करने के लिए भीख मांगने का रास्ता अपनाया है.

एडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा
अब महिला और उसका बेटा अपने गल्ले में तख्ती डालकर कलेक्टरेट परिसर के पास भीख मांग रहे हैं. मामला सामने आने के बाद एडीएम ने पूरे मामले की जांच कराने और जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement