Advertisement

तेलंगाना में बाढ़ का कहर जारी, 11 की मौत, सेना ने 24 मजदूरों को बचाया

पिछले कुछ दिनों से राज्य में भारी बारिश होने के मद्देनजर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को अपने-अपने जिलों में रहने और बाढ़ की स्थिति की निगरानी करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी करने के आदेश भी दिए हैं.

वारंगल में हाई अलर्ट वारंगल में हाई अलर्ट
अंजलि कर्मकार
  • संगारेड्डी,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

तेलंगाना में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ से मेडक जिले में 8 और वारंगल में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई. ऐसे में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. वहीं, सेना ने मेडक जिले बाढ़ में फंसे 24 मजदूरों को बचा लिया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य जारी है.

तेलंगाना के मेडक जिले में शनिवार से आई बाढ़ में फंसे 24 श्रमिकों को भारतीय सेना ने बचा लिया है. भारी बारिश के कारण शनिवार शाम को बचाव अभियान में रुकावट आ गई थी. रविवार सुबह फिर से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि दो चेतक विमानों ने येदुपयाला में मंजीरा नदी में फंसे मजदूरों को बचाया. मध्य प्रदेश और ओडिशा के प्रवासी मजदूर इलाके में तीन पुलों के निर्माण कार्य में लगे हुए थे.

Advertisement

मंत्रियों को राहत कार्यों का जायजा लेने का दिया आदेश
पिछले कुछ दिनों से राज्य में भारी बारिश होने के मद्देनजर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को अपने-अपने जिलों में रहने और बाढ़ की स्थिति की निगरानी करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी करने के आदेश भी दिए हैं.

वारंगल में हाई अलर्ट
बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर राव ने सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक रद्द कर दी और मंत्रियों से कहा कि वे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें. साथ ही ये सुनिश्चित करें कि निचले स्तर में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए. राव ने वारंगल जिला प्रशासन से हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया, क्योंकि गोदावरी नदी पूरे उफान पर है. उन्होंने मंत्री टी नागेश्वर राव से कहा कि वह खम्माम जिले में पूरी सतर्कता रखे, क्योंकि भद्रचालम में जल का स्तर खतरे के निशान पर पहुंच सकता है.

Advertisement

हर जिले में बनेगा कंट्रोल रूम
तेलंगाना में भारी बारिश से राजधानी हैदराबाद समेत राज्य के अन्य हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हो गया है. मुख्यमंत्री राव ने इससे पहले लोगों को जरूरी मदद के लिए राज्य के हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है.

एनडीआरएफ भी तैयार
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एनडीआरएफ को किसी भी आपदा के समय मदद पहुंचाने के लिए हैदराबाद में तैयार रखा गया है. इसके अलावा बारिश से प्रभावित हैदराबाद और इसके पड़ोसी जिले रंगारेड्डी में सेना की चार टुकड़ियां पहले ही तैनात की गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement