Advertisement

महाराष्ट्र: एकनाथ खडसे ने 3.75 करोड़ की जमीन के लिए 1.37 करोड़ स्टांप ड्यूटी दी

खडसे की पत्नी मंदाकिनी और दामाद गिरिश चौधरी ने मिलकर इस साल अप्रैल में पुणे में तीन एकड़ की जमीन खरीदी थी. इसके लिए 1.37 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी के तौर पर चुकाए गए थे.

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे
प्रियंका झा/साहिल जोशी
  • मुंबई ,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब एक जमीन के लिए ज्यादा स्टांप ड्यूटी चुकाने को लेकर खडसे सवालों के घेरे में हैं.

खडसे की पत्नी और दामाद ने मिलकर पुणे में एक जमीन खरीदी. जिसके लिए 3.75 करोड़ रुपये चुकाए गए. लेकिन अब नए दस्तावेजों से खुलासा हो रहा है कि इस जमीन के लिए 1.37 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी के तौर पर दिए गए. जबकि इतनी स्टांप ड्यूटी 31.01 करोड़ रुपये की जमीन के लिए दी जाती है.

Advertisement

खडसे की पत्नी मंदाकिनी और दामाद गिरिश चौधरी ने मिलकर इस साल अप्रैल में पुणे में तीन एकड़ की जमीन खरीदी थी. इसके लिए 1.37 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी के तौर पर चुकाए गए थे. अब यह सवाल उठ रहा है कि खडसे ने इतनी ज्यादा स्टांप ड्यूटी क्यों दी. हालांकि राज्य सरकार ने इस जमीन की असली कीमत 31.01 करोड़ ही तय की थी.

लेकिन इस जमीन को खडसे की पत्नी और दामाद ने 1.25 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर या 3088.81 हजार रुपये प्रति स्कवायर मीटर खरीदी. लेकिन सरकार ने इस जमीन की कीमत 25 हजार 630 रुपये प्रति स्कवायर मीटर तय की हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement