Advertisement

शिवसेना-NCP-कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा 162 विधायकों का समर्थन पत्र

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटील, शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट समर्थन पत्र सौंपने पहुंचे. अशोक चव्हाण ने मांग की कि बीजेपी बहुमत नहीं साबित कर पाएगी, इसलिए हमें सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए.

राज्यपाल को सौंपने से पहले चिट्ठी दिखाते तीनों पार्टियों के नेता (फोटो-साहिल जोशी) राज्यपाल को सौंपने से पहले चिट्ठी दिखाते तीनों पार्टियों के नेता (फोटो-साहिल जोशी)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

  • 162 विधायकों के समर्थन पत्र राज्यपाल कार्यालय को सौंपे
  • नवाब मलिक बोले- जल्द गिरने वाली है मौजूदा सरकार

महाराष्ट्र मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. इस बीच शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेताओं ने सभी विधायकों का समर्थन पत्र राजभवन को सौंपा दिया है. समर्थन पत्र सौंपने कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटील, शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट पहुंचे. इसके बाद अशोक चव्हाण ने मांग की कि बीजेपी बहुमत नहीं साबित कर पाएगी, इसलिए राज्यपाल को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए.

Advertisement

समर्थन पत्र के बारे में एनसीपी नेता जयंत पाटील ने कहा कि आज (सोमवार) सुबह 10 बजे एकनाथ शिंदे, बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण, विनायक राउत, केसी पदवी और वे खुद राज्यपाल के पास गए और 162 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा.

इससे पहले एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया, "तीन दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन में है, क्योंकि राज्य में मौजूदा सरकार निश्चित रूप से गिरने वाली है."

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने भी कहा कि राज्य में फिर से राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जाना चाहिए और महा विकास आघाड़ी को सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने तीनों दलों के विधायकों के समर्थन पत्र राज्यपाल के कार्यालय को सौंप दिए हैं.

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी तरफ से 170 विधायकों के समर्थन का दावा किया है, जिसमें एनसीपी, निर्दलीय और छोटे दलों के अलावा इसके अपने 105 विधायक शामिल हैं.(एजेंसी से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement