Advertisement

देश की पहली कैशलैस मेट्रो बनी मुंबई मेट्रो

मुंबई मेट्रो इसके लिए पेटीएम से समझौता किया है जिससे मेट्रो के सभी 12 स्टेशनों पर कैशलैस यात्रा करने की व्यवस्था हो गई है.

मुंबई मेट्रो मुंबई मेट्रो
विरेंद्रसिंह घुनावत
  • मुंबई,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

मुबंई मेट्रो देश की पहली कैशलैस मेट्रो बन गई है, मुंबई मेट्रो के द्वारा अब मेट्रो में पूरी यात्रा को ऑनलाइन कर दिया है.

मुंबई मेट्रो इसके लिए पेटीएम से समझौता किया है, जिससे मेट्रो के सभी 12 स्टेशनों पर कैशलैस यात्रा करने की व्यवस्था हो गई है.

इसकी सहायता से लोगों को टॉकन खरीदने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. यात्रियों को सिर्फ अपने फोन में पेटीएम की ऐप को इंस्टाल करना होगा, जिससे एक कोड जनरेट होगा उसे स्कैन करके यात्री आसानी से यात्रा कर सकेगें.

Advertisement

पेटीएम की ऐप इंस्टाल करने के बाद यात्री के फोन पर एक ट्रांजेक्शन ID नंबर आएगा, जो कि फोन से कनेक्ट होगा और सफर के दौरान सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement