Advertisement

21 से अमित शाह का राजस्थान दौरा, दलित के घर खाएंगे खाना

 बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के दौरे के लिए 21 जुलाई को जयपुर पहुंच रहे हैं. जहां वो एक गरीब दलित के घर खाना खाएंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

 बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के दौरे के लिए 21 जुलाई को जयपुर पहुंच रहे हैं. जहां वो एक गरीब दलित के घर खाना खाएंगे.

अमित शाह के आने से पहले जयपुर बीजेपी मुख्यालय में तैयारियां चल रही हैं. कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है. स्वागत के लिए अलग तरह की व्यवस्था की गई है.

इस बारे में राजस्थान सरकार के समाज कल्याण मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष का स्वागत करना राज्य के नेताओं का फर्ज है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एक गरीब दलित के घर खाना खाएंगे, क्योंकि समाज के हाशिए पर रहे शोषित-वंचित वर्ग को ऊपर लाना हमारा लक्ष्य है. गरीब-वंचित शोषित को मुख्यधारा में लाना हमारा एजेंडा है. इसमें कोई जाति की बात नहीं है.

 

Advertisement

वहीं जयपुर शहर युवा मोर्चा के अध्यक्ष रतिन्द्र सिंह ने कहा, 'हम एयरपोर्ट से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत में मोटरसाइकिल लेकर आगे निकलेंगे, जिसमें आगे सौ-डेढ़ सौ हार्ले डेविडसन रहेगी, फिर सौ हायबुसा और उसके पीछे बुलेट और उसके पीछे दूसरी बाइक रहेगी.

तीन दिनों में अमित शाह बीजेपी के राजस्थान के सभी पार्टी पदाधिकरियों,  सांसदों-विधायकों, बुद्धि‍जीवियों और दूसरे प्रोफेशनल्स से मिलेगें. उसके बाद 23 तारीख की शाम को लौटेंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement