Advertisement

राजस्‍थान: CM राजे की सभा में मंच पर ही भिड़ गए बीजेपी नेता

राजस्थान में बीजेपी नेताअों की बगावत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले पार्टी के विधायक मानवेंद्र सिंह ने बागी तेवर अपनाए तो अब बीजेपी के ही दो नेताओं ने जूतम-पैजार कर ली.

 CM राजे की सभा में मंच पर ही भिड़ गए बीजेपी नेता CM राजे की सभा में मंच पर ही भिड़ गए बीजेपी नेता
दीपक कुमार/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

राजस्थान के अलवर में शनिवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं ने मंच पर ही जूतम पैजार कर ली. मुख्‍यमंत्री राजे बीच-बचाव करती, उससे पहले घूंसे चलने शुरू हो गए. मामला बिगड़ता देख राजे के बॉडीगार्ड ने धक्के देकर नेताओं को नीचे उतारा.

इस बीच स्टेज के सामने बैठी जनता अपने- अपने नेताओं के पक्ष में नारे लगाने लगी. मामला बिगड़ता देख वसुंधरा राजे ने अपने बॉडीगार्ड को भगाकर इनको वापस मंच पर बुलाया. इस बीच रैली नहीं बिगड़े इसके लिए सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर वंदे मातरम के नारे लगाते रहे.

Advertisement

दरअसल, अलवर के बानसूर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जनसभा कर रही थीं. इस दौरान अंतराज्यीय जल विवाद निवारण समिति के चेयरमैन रोहिताश्व शर्मा और यूआईटी चेयरमैन देवी सिंह शेखावत के बीच मंच पर झगड़ा हो गया.

सभा रोहिताश्व शर्मा की थी मगर भीड़ देवी सिंह लेकर आए थे. देवी सिंह को मंच पर बैठने की जगह नहीं मिली तो रोहिताश्व शर्मा से उलझ गए. दोनों के बीच हाथापाई होने के बाद सीएम सुरक्षा के दस्ते ने यूआईटी चेयरमैन देवी सिंह को मंच से नीचे धकेल दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप के बाद मामला शांत करवाया. बता दें कि दोनों नेता बानसूर से टिकट की दौड़ में हैं.

बता दें कि शनिवार को ही एक सभा के दौरान जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी से दूरी बना ली है. मानवेंद्र बीजेपी के विधायक हैं. दरअसल, उन्‍होंने बाड़मेर के पचपदरा में स्‍वाभिमान रैली की. इस रैली में उन्‍होंने  बीजेपी से खुली बगावत का एलान कर दिया. मानवेंद्र सिंह ने मंच से एलान किया- 'हमारी एक ही भूल, कमल का फूल.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement