Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन के लिए कॉमिक बुक और अमर चित्रकथा का सहारा

स्‍वच्‍छ भारत मिशन पर 'कॉमिक-बुक' के एक विशेष संस्‍करण के प्रकाशन और वितरण के लिए शहरी विकास मंत्रालय और अमर चित्र कथा के बीच सहमति-पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए.

बच्चों में जागरुकता लाने की कोशिश बच्चों में जागरुकता लाने की कोशिश
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

स्‍वच्‍छ भारत मिशन पर 'कॉमिक-बुक' के एक विशेष संस्‍करण के प्रकाशन और वितरण के लिए शहरी विकास मंत्रालय और अमर चित्र कथा के बीच सहमति-पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए. यह 'कॉमिक-बुक' 32 पन्‍नों की होगी, जिसमें स्‍वच्‍छ भारत मिशन के स्‍वच्‍छता और ठोस कचड़ा प्रबंधन के संबंध में संदेश शामिल होगा.

वेंकैया नायडू ने गिनाईं खूबियां
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने स्‍वच्छ भारत मिशन में अमर चित्र कथा की भागीदारी की प्रशंसा की. उन्‍होंने कहा कि देश के युवा और छात्र हर प्रकार के सामाजिक बदलाव में महत्‍वपूर्ण कड़ी होते हैं. नायडू ने कहा कि आशा है कि यह 'कॉमिक-बुक' बच्‍चों को अपने घरों, स्‍कूलों, पड़ोस और अपने शहरों को स्‍वच्‍छ बनाने के लिए प्रेरित करेगी. उन्‍होंने कहा कि इस कदम से स्‍वच्‍छ भारत मिशन एक जनांदोलन के रूप में उभरेगा.

Advertisement

बच्चों में जागरुकता लाने की कोशिश
पुस्‍तक में मिशन, शहरों के लिए स्‍वच्‍छता रैंकिंग, पर्यावरण और व्‍यक्तियों तथा संगठनों के बारे में प्रेरक कहानियां दी जाएंगी ताकि बच्‍चों में स्‍वच्‍छता की भावना पैदा हो. पुस्‍तक में ऐसे बिन्‍दु और उपाय भी बताए जाएंगे जिससे बच्‍चों को अपने क्षेत्रों की सफाई के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके अलावा एक खंड में यह भी बताया जाएगा कि स्‍वच्‍छता अभियान के लिए समुदायों को किस प्रकार संगठित किया जाए.

अमर चित्र कथा इस 'कॉमिक-बुक' का विशेष संस्‍करण अंग्रेजी में तैयार करेगा और उसका अनुवाद हिन्‍दी में किया जाएगा. 'कॉमिक-बुक' और उसमें दी गई कहानियों को बड़े पैमाने पर प्रसारित करने के लिए शहरी विकास मंत्रालय उन्‍हें सीबीएससी, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के जरिेए वितरित करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement