Advertisement

DDCA विवाद के बाद एक मंच पर दिखे जेटली-केजरीवाल

डीडीसीए विवाद के बाद अरविंद केजरीवाल और अरुण जेटली एक ही मंच दिखाई दिए. बंगाल ग्लोबल समिट के लिए ममता बनर्जी ने दोनों को न्योता भेजा था.

अरुण जेटली और अरविंद केजरीवाल अरुण जेटली और अरविंद केजरीवाल
विकास वशिष्ठ
  • कोलकाता,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को कोलकाता में एक ही मंच पर दिखे. मौका था 'बंगाल ग्लोबल समिट 2016' का. ममता ने इस बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए दोनों नेताओं को न्योता दिया था.

डीडीसीए विवाद के बाद दोनों नेताओं ने मंच साझा किया, इसलिए इसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई. दोनों ने गुरुवार रात ममता के यहां डिनर भी किया था.

Advertisement

जेटली ने कर रखा है केस
जेटली ने 22 दिसंबर को केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस किया था. केजरीवाल ने उन पर आरोप लगाए थे कि डीडीसीए में 13 साल के उनके कार्यकाल में बड़ा घोटाला हुआ. जेटली ने केजरीवाल पर केस कर 10 करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा है. जेटली ने बुधवार को ही कोर्ट में कहा था कि ये निराधार आरोप उनकी छवि खराब करने के लिए लगाए गए हैं.

...और ममता का ग्लोबल टच
केजरीवाल और जेटली के अलावा इस बिजनेस समिट में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को भी न्योता दिया गया था. इस समिट को वैश्विक फलक देते हुए ममता ने भूटान के पीएम शेरिंग तोगबे, बांग्लादेश के कॉर्मस मिनिस्टर तोफेल अहमद और ब्रिटेन की रोजगार मंत्री भारतवंशी प्रीति पटेल को भी आमंत्रित किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement