Advertisement

अजहर के बचाव में फिर उतरा चीन, UN में आतंकी लिस्ट में डालने के प्रस्ताव को किया ब्लॉक

चीन ने जैश.ए.मोहम्मद प्रमुख एवं पठानकोट हमले के षड्यंत्रकर्ता मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध कराने के भारत के प्रस्ताव को मुद्दे पर आमसहमति की कमी का हवाला देते हुए अंतत: आज अवरूद्ध कर दिया.

अजहर मसूद अजहर मसूद
BHASHA/अमित रायकवार
  • बीजिंग ,
  • 31 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

चीन ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख और पठानकोट हमले के षड्यंत्रकर्ता मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध कराने के भारत के प्रस्ताव को मुद्दे पर आमसहमति की कमी का हवाला देते हुए अंतत: अवरूद्ध कर दिया. वहीं भारत ने उस पर आतंकवाद से निपटने में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. विदेश मंत्रालय ने इस कदम पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उसे उम्मीद थी कि चीन आतंकवाद के माध्यम से हम सभी के समक्ष उत्पन्न खतरों को ठीक से समझेगा और आतंकवाद की साझा चुनौती से निबटने में भारत के साथ होगा.

Advertisement

चीन फिर अजहर मसूद का बचाव किया
विदेश मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति की 15 सदस्यीय प्रतिबंध समिति के अन्य सभी सदस्यों का पुरजोर समर्थन मिलने की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि हम मसूद अजहर को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव को अवरूद्ध करने के चीन के निर्णय पर चिंता के साथ गौर करते हैं. हालांकि, भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई सभी उपलब्ध विकल्पों के जरिये जारी रखने की प्रतिबद्धता जतायी. अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी रोक की मियाद खत्म होने से एक दिन पहले चीन द्वारा इस बारे में भारत के प्रस्ताव को अवरूद्ध करने के बाद भारत या किसी भी अन्य देश को मसूद को प्रतिबंधित सूची में शामिल करने के संबंध में नये सिरे से आग्रह करना होगा अन्यथा यह रोक स्थायी हो जायेगी. वहीं चीन ने अपने कदम को यह कहते हुए जायज ठहराया कि संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक समिति में इस मुद्दे पर कोई आम सहमति नहीं थी.

Advertisement

चीन ने लगाया अड़ंगा
जैश..ए..मोहम्मद प्रमुख अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध करने के भारत के प्रस्ताव को चीन द्वारा अवरूद्ध करने के बाद चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने पीटीआई से कहा कि आतंकवादी संगठनों और उनके नेतृत्वकर्ताओं को सूचीबद्ध करने पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 1267 समिति संयुक्त राष्ट्र के ढांचे में एक महत्वपूर्ण आतंकवाद निरोधक संगठन है. उन्होंने चीन द्वारा लगायी गई दो रोक का उल्लेख करते हुए एक लिखित संवाद में कहा, 1267 समिति के सदस्यों के अलग अलग विचार हैं.

चीन अजह मसूद को आतंकवादी नहीं मानता
चीन ने तकनीकी रोक प्रस्तावित करने का इस्तेमाल इसलिए किया ताकि समिति को चर्चा करने और संबंधित पक्षों को और बातचीत का समय मिल सके. गत नौ महीने के दौरान चीन ने अजहर को एक आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव पर दो बार तकनीकी रोक लगायी है. अजहर के आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध होने से उसकी परिसम्पत्तियों पर रोक लग जाती और उसकी विदेश यात्राओं पर पाकिस्तान सहित अन्य देशों द्वारा प्रतिबंध लग जाता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement