Advertisement

बाबुल सुप्रियो का कांग्रेस और बीजद नेताओं को ताना- फेंको अंडे, मैं ऑमलेट बना लूंगा

आज ओडिशा में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजद के विपक्षी नेतोओं पर तीखे पलटवार करते हुए ताना मारा.

बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

ओडिशा में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजद के विपक्षी नेतोओं पर तीखे पलटवार करते हुए ताना मारा. उन्होंने कहा कि अगर उन पर अंडे फेके जाएंगे, तो वे उनका ऑमलेट बना लेंगे.

उद्योग राज्यमंत्री सुप्रियो से जब पूछा गया कि राज्य में अंडो के हमलों का सामना करने से क्या वे भयभीत हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह बिल्कुल भी डरे हुए नहीं हैं. इस साथ ही उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि कुछ लोगों ने अंडे फेंके हैं. मैं मांसहारी हूं. अगर बीजद और कांग्रेस कार्यकर्ता मुझ पर अंडे फेकेंगे, तो मैं उनका आमलेट बनाकर खा लूंगा.'

Advertisement

बता दें कि बीजद के कई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केंद्रपाड़ा जिले के औल बाजार में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल औराम की गाड़ी पर अंडे फेंके थे. इसके साथ कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे. बीजद समर्थक महानदी जल विवाद मामले को लेकर, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में छह किसानों की मौत को लेकर मंत्री के दौरे का विरोध कर रहे थे.

सुप्रियो ने यह भी कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल से यहां आया हूं, जहां के राजनीतिक हालात ओडिशा से भी बदतर हैं. इसलिए यहां मुझे कोई नहीं डरा सकता.' सुप्रियो ने बीजद और कांग्रेस पर राज्य को लूटने का आरोप लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement