Advertisement

मुसलमान लड़के से की शादी तो कॉलेज ने क्लास आने से किया मना

मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी वुमन कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा नीरजा 23 वर्षीय मोहम्मद रमीज से प्यार करती थी. दोनों ने एक फरवरी को कोर्ट में जाकर शादी कर ली.

उत्तरी केरल की घटना उत्तरी केरल की घटना
स्‍वपनल सोनल
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

उत्तरी केरल के कोझिकोड़ में एक युवती ने अपने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने उसे क्लास में आने से सिर्फ इसलिए मना कर दिय है कि उसने दूसरे धर्म के लड़के से शादी की है. वह युवती मामले की शिकायत राज्य महिला आयोग में करने की योजना बना रही है.

बताया जाता है कि मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी वुमन कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा नीरजा 23 वर्षीय मोहम्मद रमीज से प्यार करती थी. दोनों ने एक फरवरी को कोर्ट में जाकर शादी कर ली, लेकिन एक हफ्ते बाद जब वह कॉलेज आई तो कॉलेज प्रशासन ने उसे कॉलेज आने से मना कर दिया.

Advertisement

बाकी लड़कियों पर पड़ेगा बुरा असर
नीरजा के मुताबिक, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि उसने अपने माता-पिता की इजाजत लिए बगैर मुस्लिम लड़के से शादी की है, इसलिए उसे कॉलेज में पढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कॉलेज प्रशासन का मानना है कि अगर वह कॉलेज आती है तो बाकी लड़कियों पर इसका बुरा असर पड़ेगा.

'इस्लाम कबूलने पर मिलेगी इजाजत'
नीरजा ने कहा, 'कॉलेज प्रशासन ने मुझसे कहा कि अगर वह इस्लाम धर्म कबूल कर लेती है तो उसे कॉलेज में आने की इजाजत देने पर विचार हो सकता है.' जबकि इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने नीरजा के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वह 10 दिन से ज्यादा समय से कॉलेज से गायब थी, इसलिए उसे माता-पिता को साथ लेकर आने का निर्देश दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement