Advertisement

नोटबंदी रिपोर्ट पर संसदीय समिति में रार, BJP सांसद ने मोइली पर उठाए सवाल

11 दिसंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में नोटबंदी पर कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट एक बड़ा मुद्दा हो सकती है. इससे पहले ही संसदीय समिति इस पर आमने-सामने है.

निशिकांत दुबे-वीरप्पा मोईली निशिकांत दुबे-वीरप्पा मोईली
हिमांशु मिश्रा/राहुल श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली की अगुवाई वाली संसदीय समिति के सामने कृषि मंत्रालय ने माना है कि नोटबंदी से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. जिस पर राजनीति तेज हो रही है. इसी समिति के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने मोइली के खिलाफ विशेषाधिकार का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज कराई है.

निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से वीरप्पा मोइली की शिकायत की है. उनका आरोप है कि मोइली ने संसदीय समिति से संबंधित बातों को ट्विटर के जरिए पब्लिक डोमेन में रखा, जो नियमों के खिलाफ है. इसलिए उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement

आपको बता दें कि वीरप्पा मोइली वित्त मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं, कृषि मंत्रालय ने समिति के सामने नोटबंदी से जुड़ी रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें किसानों पर बुरा असर पड़ने की बात कही गई थी.  

ऐसा काफी कम ही होता है जब किसी संसदीय समिति का सदस्य समिति के अध्यक्ष के खिलाफ ही इस प्रकार का नोटिस लाता है. निशिकांत दुबे ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मोइली ने समिति के काम को राजनीतिक रूप देने के लिए इसे ट्विटर पर शेयर किया, जो नियमों के खिलाफ है.

उन्होंने अपील की है कि मोइली के खिलाफ शीतकालीन सत्र में विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाने की इजाजत दी जाए. गौरतलब है कि इस रिपोर्ट के बाद से ही विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है.

आपको बता दें कि संसदीय समिति के सामने कृषि मंत्रालय ने कबूला था कि नोटबंदी के कारण किसानों पर काफी बुरा असर पड़ा था. इस कारण कई किसान बीज-खाद भी नहीं खरीद पाए थे, यहां तक कि सरकार द्वारा बेचे जा रहे बीज भी कोई किसान नहीं खरीद पाया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement