Advertisement

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए चुनाव आयोग के दौरे शुरू

राज्य में चुनाव का कार्यक्रम तैयार करने के पहले चुनाव आयोग कम से कम तीन बार संबंधित राज्य में जाकर तैयारियों का जायजा लेता है. ताकि सुरक्षा बलों की जरूरत, संवेदनशील इलाके, राज्यों के त्यौहार, स्कूलों की छुट्टियां, फसल का सीजन, मौसम की मजबूरी जैसी बुनियादी चुनौतियों का खाका खींच सके.

चुनाव आयोग चुनाव आयोग
संजय शर्मा/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

चुनाव आयोग ने अगले साल के शुरुआती तीन महीनों में होने वाले पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संबंधित राज्यों का दौरा करने की शुरुआत कर दी है. आयोग मणिपुर के दौरे पर है. आने वाले सोमवार और मंगलवार को तीनों चुनाव आयुक्त लखनऊ में होंगे.

पांच राज्यों में एक साथ विधान सभा चुनाव
जाहिर है इससे संकेत मिलते हैं कि भले उत्तर प्रदेश विधान सभा का कार्यकाल मई में पूरा हो रहा है, लेकिन आयोग पांचों राज्यों की विधान सभा के चुनाव एक साथ कराने के मूड में है. अगले साल पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में पूरा हो रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई तक है.

Advertisement

ऐसे में आयोग का मणिपुर के साथ ही लखनऊ के दौरे पर जाना और वहां के राजनीतिक दलों, मुख्यसचिव, गृह सचिव और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों से मीटिंग करना चुनावी तैयारियों की जमीनी शुरुआत तो है ही. मणिपुर पांच राज्यों में पहला है, जहां आयोग पहुंचा है.

तीन बार तैयारियों का जायजा लेता है आयोग
अमूमन राज्य में चुनाव का कार्यक्रम तैयार करने के पहले आयोग कम से कम तीन बार संबंधित राज्य में जाकर तैयारियों का जायजा लेता है. ताकि सुरक्षा बलों की जरूरत, संवेदनशील इलाके, राज्यों के त्यौहार, स्कूलों की छुट्टियां, फसल का सीजन, मौसम की मजबूरी जैसी बुनियादी चुनौतियों का खाका खींच सके और इन सबको ध्यान में रखते हुए चुनावी कार्यक्रम बना सके. ताकि आगे चलकर इसमें फेर बदल की जरूरत ना रहे.

फिलहाल, जिन-जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां की सरकारों, राज्य चुनाव कार्यालय और सरकारी बाबू होमवर्क में जुट गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement