Advertisement

पूर्व कैग विनोद राय बने बैंक बोर्ड ब्यूरो के पहले चेयरमैन

पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय को बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) का पहला चेयरमैन नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तीय सेवा विभाग के बैंक बोर्ड ब्यूरो के गठन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

विनोद राय विनोद राय
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय को बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) का पहला चेयरमैन नियुक्त किया गया है. यह ब्यूरो सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शीर्ष स्तर की नियुक्तियों पर सुझाव देगा और अन्य मुद्दों के साथ ही बैंकों के फंसे कर्ज की समस्या के निदान के बारे में भी सलाह देगा.

आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व संयुक्त प्रबंध निदेशक एचएन सिनोर, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिल के खंडेलवाल, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की पूर्व प्रमुख रूपा कुडवा को ब्यूरो का सदस्य नियुक्त किया गया है.

Advertisement

दो साल के लिए हुई नियुक्ति
सरकार ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तीय सेवा विभाग के बैंक बोर्ड ब्यूरो के गठन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ब्यूरो के अंशकालिक चेयरमैन- सदस्यों के अलावा पदेन अधिकारियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी गई है. यह नियुक्ति दो साल के लिए की गई है.

करीब साढ़े चार साल तक रहे चुके हैं कैग
राय से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी. वह सिंगापुर में हैं. ब्यूरो की स्थापना ऐसे समय की गई है, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक गैर निष्पादित पूंजी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. विनोद राय जनवरी, 2008 से मई 2013 तक कैग रह चुके हैं. उनके कार्यकाल में ही कोयला और दूरसंचार क्षेत्र में घोटाला उजागर हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement