Advertisement

सरकार ने नए रूप में पेश किए पैन कार्ड, हेरफेर संभव नहीं

सरकार ने नए डिजाइन वाला स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है. इसमें अतिरिक्त सुरक्षा खूबियां जोड़ी गई हैं. जिससे किसी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी. इसमें सामग्री हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखी है. आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

नए आवेदकों को मिलेगा नया पैन कार्ड  नए आवेदकों को मिलेगा नया पैन कार्ड
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

सरकार ने नए डिजाइन वाला स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है. इसमें अतिरिक्त सुरक्षा खूबियां जोड़ी गई हैं. जिससे किसी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी. इसमें सामग्री हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखी है. आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

नए रूप वाले पैन कार्ड को एनएसडीएल तथा यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड ने छापा है. इसका वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है. ये कार्ड नए आवेदकों को जारी किए जा रहे हैं.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि नए पैन कार्ड का वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है. लेकिन यह सिर्फ नए आवेदकों के लिए है. सरकार ने इस कार्ड में नया फीचर क्विक रेस्पॉन्स (क्यूआर) कोड जोड़ा है. जिससे सत्यापन की प्रक्रिया में मदद मिलेगी. सरकार के अनुमान के अनुसार देशभर में हर साल ढाई करोड़ लोग पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement