Advertisement

कैंपस से रोहित वेमुला का अनाधिकृत स्मारक हटाएगी हैदराबाद यूनिवर्सिटी

इंडिया टुडे को मिली यूनिवर्सिटी प्रशासन की बैठक की जानकारी के मुताबिक कैंपस से सभी अनधिकृत बनावटों को हटाने का फैसला किया है. इसके तहत यूनिवर्सिटी में खुदकुशी करने वाले रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला का स्मारक और कैंपस में लगाए गए डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी हटाया जाने वाला है.

यूनिवर्सिटी प्रशासन का फरमान यूनिवर्सिटी प्रशासन का फरमान
केशव कुमार/टी एस सुधीर
  • हैदराबाद,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फिर से नया बवाल होने की आशंका होने की आशंका है. इंडिया टुडे को मिली यूनिवर्सिटी प्रशासन की बैठक की जानकारी के मुताबिक कैंपस से सभी अनधिकृत बनावटों को हटाने का फैसला किया है. इसके तहत यूनिवर्सिटी में खुदकुशी करने वाले रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला का स्मारक और कैंपस में लगाए गए डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी हटाया जाने वाला है.

Advertisement

कुलपति की वापसी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन
यूनिवर्सिटी के फैसले के तहत कैंपस में प्रदर्शन कर रहे वेमुला के समर्थक छात्रों के लगाए गए टेंट को भी हटाया जाएगा. इसको लेकर छात्रों का आंदोलन फिर से जोर पकड़ सकता है. रोहित वेमुला की खुदकुशी पर मचे हंगामे के बाद छुट्टी पर गए कुलपति अप्पा राव की दो महीने के बाद वापसी पर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया था.

कुलपति ने छात्रों और अभिभावकों से मांगी मदद
इसके बाद अशांति के मद्देनजर कुलपति अप्पा राव ने सोमवार को यूनिवर्सिटी में कामकाज को सुचारू तौर पर चलाने के लिए अभिभावकों और छात्रों का सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन आपका सहयोग चाहता है और गुजारिश करता है कि आप अपने बच्चे को ऐसी किसी गतिविधि से बचने की सलाह दें, जिससे उस संस्थान की प्रतिष्ठा प्रभावित होती हो जहां से वे स्नातक की उपाधि लेना चाहते हैं.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों को मिली जमानत
इससे पहले यूनिवर्सिटी के 25 छात्रों और दो फैकल्टी सदस्यों को मंगलवार रात चेरलापल्ली केंद्रीय जेल से रिहा कर दिया गया. उन सभी को कैंपस में 22 मार्च की हिंसा के सिलसिले में जमानत दी गई थी. इस हिंसा के दौरान कुलपति के सरकारी आवास में भी तोड़फोड़ की गई थी. अभियोजन पक्ष ने 27 आरोपियों की जमानत याचिकाओं का विरोध नहीं किया था और अदालत को बताया था कि कैंपस में अब हालत काबू में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement