Advertisement

गलवान से लेकर PP15 तक, जानें LAC पर कितनी पीछे हटी चीनी सेना?

लद्दाख बॉर्डर पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन की सेना लगातार बातचीत कर रही हैं. बॉर्डर पर अब सैनिकों को पीछे हटाने का काम भी जारी है.

भारतीय सेना बनाए हुए है नजर (PTI) भारतीय सेना बनाए हुए है नजर (PTI)
अभि‍षेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

  • बॉर्डर पर सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया जारी
  • ये प्रक्रिया जटिल, लग सकता है वक्त: सेना

भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है और दोनों देशों की सेनाएं बातचीत के जरिए इसे सुलझाने में लगी हैं. बीते दिनों शुरू हुई सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया अभी भी जारी है. इस बीच पैंगोंग झील, जो कि तनाव वाली मुख्य जगहों में शामिल है. वहां पर दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे से 4-5 किमी. की दूरी पर हैं, जबकि पहाड़ी वाले इलाके में अभी सिर्फ एक किमी. की ही दूरी है.

Advertisement

ऐसे में अभी साफ है कि सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है, फिंगर 4 इलाके में चीनी अभी भी हैं जहां पर भारत अपना दावा करता है. बता दें कि इससे पहले भारत फिंगर 8 तक पैट्रोलिंग करता रहा है, लेकिन चीनी सैनिक फिंगर 4 तक आ गए.

अगर पैंगोंग झील इलाके से अलग देखें, तो हॉट स्प्रिंग इलाके में भी तनाव बरकरार है. दोनों ओर अभी भी 40-50 सैनिक तैनात हैं, जबकि इनमें सिर्फ 600-800 मीटर की ही दूरी है. सूत्रों के अनुसार, गलवान इलाके में चीनी सेना डेढ़ किमी. तक पीछे हट गई है और मौजूदा दूरी करीब तीन किमी. तक हो गई है.

LAC पर सेना का बयान- सैनिक कम करने की प्रक्रिया जटिल, दोनों देश कर रहे बातचीत

वहीं पीपी15 वो इलाका है, जहां पर भी चीनी सेना ने अपनी मौजूदगी बढ़ाई थी हालांकि यहां से अब चीनी सेना 10 किमी. तक पीछे हट चुकी है. बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी में हुई भिड़ंत में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे, वहीं चीन ने आंकड़ा ही जाहिर नहीं किया था.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, बीते दिनों हुई बातचीत के आधार पर अभी बॉर्डर से सटे इलाकों में सैनिकों को पीछे किया जा रहा है. जब ये पूरा हो जाएगा, तो पूरी तरह से सैनिक पीछे हटाए जाएंगे. बीते दिन सेना की ओर से भी बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि ये एक जटिल प्रक्रिया है, जिसका बार-बार वेरिफिकेशन जरूरी है इसलिए इसमें वक्त लगेगा.

चीन की सरहद तक नॉनस्टॉप रोड, लद्दाख में 32 सड़कों के निर्माण को रफ्तार

इस प्रक्रिया के बीच आज ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख पहुंचे हैं, वो इस दौरे पर LAC और LOC दोनों इलाकों में जाएंगे. दूसरी ओर भारत और चीनी सेना के बीच आखिरी बार 14 जुलाई को बातचीत हुई थी, जो 15 घंटे तक चली थी. अब जैसे-जैसे सैनिक पीछे हटते जाएंगे, बातचीत के जरिए आगे की चर्चा होती रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement