![बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार [फोटो- इंडिया टुडे]](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/201811/nitish750_1541251069_749x421.jpeg?size=1200:675)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि एनडीए और जदयू का गठबंधन मजबूत है और बिहार में एनडीए जबरदस्त तरीके से जीतेगा. पटना में आयोजित इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट कॉन्क्लेव में पहुंचे नीतीश कुमार ने अंजना ओम कश्यप के एक सवाल के जवाब में यह दावा किया. उनसे पूछा गया था कि अमित शाह से क्या बात हुई कि वह जदयू को 17 सीटें देने पर राजी हो गए. इस पर नीतीश कुमार का कहना था कि शाह से जो बात हुई उसे वह पब्लिक कैसे कर सकते हैं.
नीतीश ने कहा कि कयास लगाए जा रहे थे कि जदयू को 6 सीटे, 8 सीटें, 10 सीटें मिलेंगी लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने अपने पार्टी के लोगों से भी इस मसले पर बात नहीं की. यह घोषणा अमित शाह ने की है कि भाजपा और जदयू कितनी-कितनी सीटों पर लड़ेंगी. समापन भाषण में पहुंचे नीतीश कई सवालों से बचते दिखे, तेजस्वी के एक बयान पर कि जदयू और भाजपा का गठबंधन इसलिए हुआ है कि नीतीश का नाम सीबीआई सृजन घोटाले में न आने पाए. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि 13 साल के शासन में कोई एक उदाहरण बता दे कि किसी को किसी घोटाले से बचाया गया हो.
उन्होंने दावा किया कि घोटाले का पता लगते ही वह खुद इसे पब्लिक डोमेन में ले आए. नीतीश ने कहा कि उनकी लड़ाई क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से है और वह इस पर किसी तरह से समझौता नहीं करेंगे.
नीतीश ने दावे के साथ कहा कि एनडीए की सेहत ठीक है और एनडीए बिहार में जबरदस्त तरीके से जीतेगा. उन्होंने कहा कि वह सीटों का दावा अभी से नहीं कर सकते लेकिन प्रदर्शन बेहतर होगा.
इससे पहले इसी प्रोग्राम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जातिगत समीकरण नहीं चलेगा. जेडीयू के साथ सींटों के बंटवारे पर सुशील मोदी ने कहा कि चाहे 17-17 सीटें हों या 20-20 सीटें, और कोई दल साथ आए या नहीं, दोनों दल साथ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई 70 फीसदी और 30 फीसदी के बीच है. उन्होंने कहा कि 70 फीसदी जनता एनडीए के गठबंधन के साथ है और 30 फीसदी जनता यूपीए के गठबंधन के साथ है.