Advertisement

नीतीश कुमार का दावा- बिहार में NDA को मिलेगी जबरदस्त जीत

कॉन्क्लेव में पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि वह तीन मुद्दों पर कभी समझौता नहीं कर सकते पहला, क्राइम, दूसरा करप्शन और तीसरा कम्युनलिज्म.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार [फोटो- इंडिया टुडे] बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार [फोटो- इंडिया टुडे]
अमित राय
  • पटना,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने कहा है कि एनडीए और जदयू का गठबंधन मजबूत है और बिहार में एनडीए जबरदस्त तरीके से जीतेगा. पटना में आयोजित इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट कॉन्क्लेव में पहुंचे  नीतीश कुमार ने अंजना ओम कश्यप के एक सवाल के जवाब में यह दावा किया. उनसे पूछा गया था कि अमित शाह से क्या बात हुई कि वह जदयू  को 17 सीटें देने पर राजी हो गए. इस पर नीतीश कुमार का कहना था कि शाह से जो बात हुई उसे वह पब्लिक कैसे कर सकते हैं.

Advertisement

नीतीश ने कहा कि कयास लगाए जा रहे थे कि जदयू को 6 सीटे, 8 सीटें, 10 सीटें मिलेंगी लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने अपने पार्टी के लोगों से भी इस मसले पर बात नहीं की. यह घोषणा अमित शाह ने की है कि भाजपा और जदयू कितनी-कितनी सीटों पर लड़ेंगी. समापन भाषण में पहुंचे नीतीश कई सवालों से बचते दिखे, तेजस्वी के एक बयान पर कि जदयू और भाजपा का गठबंधन इसलिए हुआ है कि नीतीश का नाम सीबीआई सृजन घोटाले में न आने पाए. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि 13 साल के शासन में कोई एक उदाहरण बता दे कि किसी को किसी घोटाले से बचाया गया हो.

उन्होंने दावा किया कि घोटाले का पता लगते ही वह खुद इसे पब्लिक डोमेन में ले आए. नीतीश ने कहा कि उनकी लड़ाई क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से है और वह इस पर किसी तरह से समझौता नहीं करेंगे.

Advertisement

नीतीश ने दावे के साथ कहा कि एनडीए की सेहत ठीक है और एनडीए बिहार में जबरदस्त तरीके से जीतेगा. उन्होंने कहा कि वह सीटों  का  दावा अभी से नहीं कर सकते लेकिन प्रदर्शन बेहतर होगा.   

इससे पहले इसी प्रोग्राम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जातिगत समीकरण नहीं चलेगा. जेडीयू के साथ सींटों के बंटवारे पर सुशील मोदी ने कहा कि चाहे 17-17 सीटें हों या 20-20 सीटें, और कोई दल साथ आए या नहीं, दोनों दल साथ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई 70 फीसदी और 30 फीसदी के बीच है. उन्होंने कहा कि 70 फीसदी जनता एनडीए के गठबंधन के साथ है और 30 फीसदी जनता यूपीए के गठबंधन के साथ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement