Advertisement

सेना के जवानों को जल्द मिलेगी मेक इन इंडिया असॉल्ट राइफल और बुलेटप्रूफ जैकेट

डिफेंस एक्सपो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट्स की खरीद में लेटलतीफी के लिए इशारों ही इशारों में पिछली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट्स की दरकार थी जो कई सालों से लंबित थी, हमने अब उसको अंजाम तक पहुंचा कर कामयाब बनाया है.

बुलेटप्रूफ जैकेट बुलेटप्रूफ जैकेट
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

सरहद पर तैनात और आतंकवाद से मुकाबला कर रहे सेना के जवानों को जल्द मिलेंगी मेक इन इंडिया बुलेटप्रूफ जैकेट और असॉल्ट राइफल. भारतीय सैनिकों को 1 लाख 85 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट मिलने जा रही हैं, जिसमें से शुरू के तीन महीनों में 10 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट मिलेंगी.

लंबे इंतजार के बाद आखरिकार मेक इन इंडिया के तहत सेना के जवानों को ये स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट मिलने जा रही हैं.

Advertisement

डिफेंस एक्सपो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट्स की खरीद में लेटलतीफी के लिए इशारों ही इशारों में पिछली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट्स की दरकार थी जो कई सालों से लंबित थी, हमने अब उसको अंजाम तक पहुंचा कर कामयाब बनाया है.

सबसे खास बात पहली बार देश में मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी कंपनी एसएमपीपी ने 10 किलो वजन की ये बुलेटप्रूफ जैकेट बनाई हैं. जिसमें जवान के शरीर का ज्यादा हिस्सा कवर किया गया है. ये बाकि कंपनियों की बुलेटप्रूफ जैकेट से हल्की है.

भारतीय सेना को करीब 7 लाख से ज्यादा राइफल की जरूरत है, जिसमें से अभी करीब 2 लाख राइफल्स सेना को मिलने जा रही हैं. डिफेंस एक्सपो के दौरान बहुत सी हथियार बनाने वाली कंपनियां भारतीय सेना के लिए असाल्ट राइफल बेचने की होड़ में लग गई हैं. इसमें इजराइल की कंपनी तवोर असाल्ट राइफल को भारत में मेक इन इंडिया के तहत पुंज लॉयड के साथ ये राइफ़ल बनाने जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement