Advertisement

'सुलगते कश्‍मीर' का पल-पल का हाल बताता था पाक में बैठे एजेंट को, DGP ने डीएसपी को किया सस्पेंड

खुद पर लगे आरोपों के बारे में तनवीर अहमद ने बताया कि करीब एक महीने पहले उन्हें कंट्रोल रूम पर एक कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद को आर्मी कमांडर बताया और कश्मीर घाटी में हिंसा के दौरान कुछ चुनिंदा जगहों पर सुरक्षाबलों की ड्यूटी की जानकारी मांगी.

व्हाट्सऐप पर शेयर की जानकारी व्हाट्सऐप पर शेयर की जानकारी
अंजलि कर्मकार
  • जम्मू,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

जम्मू-कश्मीर के एक सीनियर पुलिस अफसर (डीएसपी) पर पाकिस्तानी एजेंसी को खुफिया जानकारी देने का आरोप लगा है. खबर के मुताबिक, उसने कश्मीर घाटी में तनाव और हिंसा के दौरान खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को दी. गुरुवार को डीजीपी के राजेंद्र कुमार ने आरोपी डीएसपी को सस्पेंड कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के राजेंद्र कुमार काफी दिनों ने डीएसपी तनवीर अहमद पर नजर रखे हुए थे. उन्हें जानकारी मिली थी की तनवीर लगातार पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में हैं और उन्हें फोन के जरिए पुलिस और रक्षा संबंधी जानकारियां लीक कर रहे थे.

Advertisement

'जानकारी देने से पहले एसपी से ली थी परमिशन'
खुद पर लगे आरोपों के बारे में तनवीर अहमद ने बताया कि करीब एक महीने पहले उन्हें कंट्रोल रूम पर एक कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद को आर्मी कमांडर बताया और कश्मीर घाटी में हिंसा के दौरान कुछ चुनिंदा जगहों पर सुरक्षाबलों की ड्यूटी की जानकारी मांगी. आरोपी डीएसपी का कहना है कि जानकारियां देने से पहले उन्होंने एसपी से परमिशन ली थी.

व्हाट्सऐप पर शेयर की जानकारी
डीएसपी का कहना है कि उन्होंने जानकारियां व्हाट्सऐप पर शेयर की गई थी. गृह मंत्रालय ने कॉल को ट्रेस किया और मामले की पड़ताल की. इसके बाद गृह मंत्रालय ने डीजीपी को ये सूचना दी. डीजीपी ने कुछ दिनों पहले मामले में जांच के आदेश दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement