Advertisement

सैन्य तख्तापलट की कोशिश के बीच इस्तांबुल में फंसी बांग्ला फिल्म की टीम, और 148 भारतीय एथलीट

तुर्की के इस्तांबुल में शूटिंग करने पहुंची बांग्ला फिल्म की एक टीम फंस गई है, फिलहाल टीम के लोग एक होटल में सुरक्षित हैं.

अमित कुमार दुबे/इंद्रजीत कुंडू/महा सिद्दकी
  • कोलकाता,
  • 16 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

तुर्की के इस्तांबुल में शूटिंग करने पहुंची बांग्ला फिल्म की एक टीम फंस गई है, फिलहाल टीम के लोग एक होटल में सुरक्षित हैं. फिल्म मेकर बिसरा दासगुप्ता और कलाकार मिमि चक्रबर्ती, यश दासगुप्ता और अभिनेता से नेता बने पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री ब्रात्या बसु समेत कुल 42 लोगों की टीम इस्तांबुल शहर के एक होटल में शरण ली हुई है.

Advertisement

सभी लोग इस्तांबुल के एक होटल में मौजूद
ये सभी 10 जुलाई को शूटिंग के लिए तुर्की पहुंचे थे. हालांकि होटल में ठहरे लोगों ने आश्वस्त किया है कि वो सुरक्षित हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस्तांबुल में जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे, जिसके बाद एक बार फिर शूटिंग शुरू होगी. इस फिल्म मिमि चक्रबर्ती और यश दासगुप्ता मुख्य किरदार में हैं.

एथलीटों का एक दल भी तुर्की में
इसके अलाावा इंटरनेशल स्कूल एथलेटिक कॉम्पटिशन में हिस्सा लेने तुर्की के ट्राबजोन पहुंचे 148 भारतीय एथलीटों के फंसने की जानकारी मिली है. इसके अलावा 38 अधिकारियों का एक दल भी तुर्की में फंसा है. भारतीय खिलाड़ियों के एक समूह ने सोशल मीडिया वाट्सएप के जरिए भेजे एक वीडियो संदेश में कहा कि वे 11-18 जुलाई आयोजित इंटरनेशल स्कूल एथलेटिक कॉम्पटिशन हिस्सा लेने के लिए तुर्की के ट्राबजोन में हैं और सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

Advertisement

तुर्की में सभी भारतीय खिलाड़ी सुरक्षित: गोयल
वहीं केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि तुर्की में ट्राबजोन में विश्व स्कूल खेलों में भाग लेने वाले सभी 148 भारतीय एथलीट सुरक्षित हैं. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए इस सभी भारतीय छात्र-छात्राओं को 18 जुलाई को अंकारा से दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़नी है, एथलीटों ने सुरक्षित भारत वापसी के लिए मोदी सरकार से मदद मांगी है.

गौरतलब है कि तुर्की में असंतुष्ट सैनिकों के एक गुट की तरफ से सरकार के तख्तापलट की कोशिश की गई थी, जिसे नाकाम कर दिया गया है. इस बीच हिंसा में अब तक 161 लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं तकरीबन 1,154 लोग घायल हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement