Advertisement

राहुल गांधी कन्फ्यूज्ड फैन्सी ड्रेस हिंदू हैं : संबित पात्रा

जबसे भाजपा की सरकार बनी है देश में कट्टरता बढ़ती जा रही है कांग्रेस इसका विरोध करती है और हमेशा करती रहेगी.

मुंबई मंथन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा [फोटो-आजतक] मुंबई मंथन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा [फोटो-आजतक]
अमित राय
  • मुंबई,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

आजतक के खास आयोजन मुंबई मंथन-2018 के सत्र 'फूट डालो, राज करो' में  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी कन्फ्यूज्ड फैन्सी ड्रेस हिंदू हैं, इसे साबित करने के लिए संबित ने हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो का जिक्र किया. संबित ने कहा कि राहुल कभी किसी मंदिर में जाते हैं, कभी कहीं आरती करते हैं. इसका जवाब देते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा कि हिंदुत्व हमेशा सॉफ्ट होता है लेकिन भाजपा की सरकार जबसे बनी है कट्टरता की बात की जा रही है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है और करती रहेगी.

Advertisement

सिंधिया से पूछने लगे व्हाट इज गोत्र

संजय निरूपम की इस बात का जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूरी कहानी विस्तार से बताई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हाल के दिनों में मध्य प्रदेश के एक मंदिर में गए थे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ जी उनके साथ थे. राहुल गांधी को पुजारियों ने भगवा रंग की धोती पहनाई थी. पुजारी ने राहुल से पूछा कि आपका गोत्र क्या है तो वह सिंधिया से पूछने लगे कि व्हाट इज गोत्र. सिंधिया ने बताया कि वेटिकन गोत्र, वेटिकन गोत्र. इस पर कमलनाथ ने कहा कि वेटिकन गोत्र नहीं होता तब राहुल गांधी ने कहा कि वह जनेऊधारी हिंदू हैं. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी कन्फ्यूज्ड फैंसी ड्रेस हिंदू हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की थी कि वह जनेऊधारी हिंदू ब्राह्मण हैं.

Advertisement

आबादी बताती है कौन हार्ड है और कौन सॉफ्ट

संबित पात्रा ने कहा कि अगर हिंदुत्व सॉफ्ट नहीं होता तो आजादी के समय भारत में मुस्लिमों की आबादी 7 से 9 पर्सेंट थी वह आज 20 पर्सेंट से ज्यादा नहीं होती. इसी तरह आजादी के समय पाकिस्तान में 23 पर्सेंट हिंदू थे लेकिन आज वहां पर हिंदुओं की आबादी 1 पर्सेंट बची है. आंकड़े बताते हैं कि कौन हार्ड है और कौन सॉफ्ट.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement