Advertisement

AIADMK के पास नहीं है चंद्रबाबू नायडू जैसी हिम्मत: एम.के. स्टालिन

द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन ने ईरोड में शुक्रवार को कहा कि अन्नाद्रमुक (AIADMK) के पास चंद्रबाबू नायडू जैसी हिम्मत नहीं है.

द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

द्रमुक नेता एम. के. स्टालिन ने इरोड में शुक्रवार को कहा कि अन्नाद्रमुक (AIADMK) के पास चंद्रबाबू नायडू जैसी हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से बाहर आने का फैसला लिया, वैसी हिम्मत AIADMK के पास नहीं है.

बता दें कि तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ लिया है. ये फैसला टीडीपी ने आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा ना दिए जाने की वजह से लिया है. साथ ही एनडीए से अलग होने के बाद मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी भी कर चुकी है.

Advertisement
वहीं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीडीपी के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं टीडीपी के एनडीए छोड़ने के फैसले का स्वागत करती हूं. वर्तमान हालात को देखते हुए देश को मुसीबत से बचाने के लिए ये कदम आवश्यक है. मैं विपक्ष के सभी राजनीतिक दलों से अपील करती हूं कि वे आर्थिक आपदा और राजनीतिक अस्थिरता पर मिलकर काम करें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement