Advertisement

पूर्वी भारत में हो स‍कती है मानसून की जोरदार बारिश, अलर्ट जारी

जोरदार बारिश का ये सिलसिला अब धीरे धीरे देश के पूर्वी हिस्से की तरफ शिफ्ट हो जाएगा. ऐसा अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र और मजबूत होकर डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा.

मध्य भारत में भी होगी भारी बारिश मध्य भारत में भी होगी भारी बारिश
लव रघुवंशी/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

मानसून की झमाझम बारिश अब पूर्वी भारत की तरफ खिसकने जा रही है. इस समय मानसून अमृतसर, अंबाला, बरेली, लखनऊ होता हुआ बांकुरा से गुजर रहा है. इसी के साथ दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर झमाझम बारिश का सिलसिला देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

Advertisement

ऐसा अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक इस इलाके में कई जगहों पर झमाझम बारिश दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में उत्तराखंड, झारखंड, कोंकण गोवा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओड़िशा, तटीय कर्नाटक और केरल में घने बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुककर बारिश का सिलसिला देखा गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार में कई जगह जोरदार बारिश दर्ज की गई. धर्मशाला में 11 सेंटीमीटर, बरेली, सुल्तानपुर, तेजपुर में 8-8 सेंटीमीटर, जबलपुर, रीवा में 7-7 सेंटीमीटर, खजुराहो में 6 सेंटीमीटर, पारादीप, पुरी और मेडीकरी में 5-5 सेंटीमीटर की जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई.

48 घंटों में होगी बारिश
जोरदार बारिश का ये सिलसिला अब धीरे धीरे देश के पूर्वी हिस्से की तरफ शिफ्ट हो जाएगा. ऐसा अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र और मजबूत होकर डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के एक बड़े इलाके के ऊपर घने बादलों के बीच जोरदार बारिश की संभावना अगले 48 घंटों के भीतर बन जाएगी.

Advertisement

मध्य भारत में होगी भारी बारिश
मौसम के जानकारों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ वेदर सिस्टम जैसे-जैसे अंदर की तरफ आएगा, वैसे वैसे दक्षिण में मानसून की जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. पहले बंगाल-ओड़िशा और उसके बाद झारखंड और छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश होगी. अगले तीन दिनों में ये वेदर सिस्टम मध्य प्रदेश की तरफ रुख कर लेगा. इसी के साथ मध्य भारत में एक बार फिर से जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू होने की खासी संभावना है. ऐसा अनुमान है कि ये वेदर सिस्टम पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंचेगा. इन स्थितियों में उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून की झमाझम बारिश की संभावना 20 अगस्त के बाद ही बन सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement