Advertisement

आज से संसद का मानसून सत्र, PM मोदी की अपील- सदन चलने दे विपक्ष, इस बार हो दिशा देने का काम

सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाकर विपक्ष का सहयोग मांगा.

सरकार को GST के पास होने की उम्मीद सरकार को GST के पास होने की उम्मीद
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. 12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में सरकार को जीएसटी समेत कई अहम बिल पास होने की उम्मीद है. वहीं विपक्ष अरुणाचल और कश्मीर से लेकर पीएम के विदेश दौरे तक सरकार को घेरने के लिए कमर कस चुकी है.

सत्र में हंगामा नहीं बल्कि कामकाज हो इसके लिए सरकार ने विपक्ष को मनाने की कवायद भी की.

Advertisement

स्पीकर के घर पर डिनर का आयोजन
सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाकर विपक्ष का सहयोग मांगा. सरकार का मानना है कि देश हित में संसद का चलना जरूरी. रविवार को सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के घर डिनर पार्टी में पीएम और उनके मंत्रियों के साथ विपक्षी दलों के नेताओं की भी मौजूदगी दिखी.

चलेगा बैठकों का दौर
जीएसटी जैसे मुद्दों पर विपक्ष को जवाब देने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी आज होगी. उसके बाद एनडीए नेताओं की भी बैठक होनी है. इसके अलावा सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस सांसदों के साथ सोनिया और राहुल की भी बैठक होगी.

तमाम मसलों से ऊपर रखें राष्ट्रीय हित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि राष्ट्रीय हितों को हमें बाकी तमाम मसलों के ऊपर रखना होगा. क्योंकि हम सब न सिर्फ अपनी पार्टी को बल्कि जनता के भी प्रतिनिधि हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी सहित तमाम जरूरी बिल को मानसून सत्र में लाया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि बिल को लेकर सदन में बेहतर और स्तरीय बहस होगी.

Advertisement

समय की मांग है जीएसटी
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को लेकर ‘मोटी सहमति’ बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र इस विधेयक को संसद के मानसून सत्र में पारित कराने को लेकर ‘बहुत गंभीर’ है. नायडू ने कहा, ‘संसद में सोमवार को क्या होने जा रहा है इस पर समूचे देश की निगाह है. मोटी सहमति बनी है, फिर भी कुछ मुद्दे हैं जिन पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ध्यान दे रहे हैं. जीएसटी समय की मांग है. इस महत्वपूर्ण विधेयक पर कांग्रेस का समर्थन हासिल करने के लिए नायडू ने पिछले सप्ताह राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से बात की थी.

सत्र चलने देने में सहयोग करे विपक्ष
संसद सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार देश को दिशा देने का काम हो और मैं विपक्ष से यह उम्‍मीद करता हूं कि वो सदन चलने में सहयोग देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement