Advertisement

भारत से साझा बातचीत के लिए नवाज सरकार पर दबाव बढ़ा

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी ने पाकिस्तानी संसद में नवाज सरकार पर भारत से साझा बातचीत को आगे बढ़ाने से पहले शर्तों को लेकर दवाब बनाना शुरू कर दिया है.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

पाकिस्तान में भारत से बातचीत को लेकर दो तरह के गुट बनते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी संसद में एक समूह जो भारत से सीमित बातचीत शुरू करने के पक्ष में है तो दूसरा समूह शर्तों के आधार पर भारत बातचीत करने की जिद पर अड़ा है.

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी ने पाकिस्तानी संसद में नवाज सरकार पर भारत से साझा बातचीत को आगे बढ़ाने से पहले शर्तों को लेकर दवाब बनाना शुरू कर दिया है. दोनों देशों के बीच साझा बातचीत मुंबई आतंकी हमलों के बाद से रुकी हुई है.

Advertisement

स्टैंडिंग कमेटी ने दिए थे सुझाव
इसके पहले पाकिस्तानी संसद की एक स्टैंडिग कमेटी ने सरकार को सुझाव दिया था कि वह भारत के साथ कश्मीर, पानी की समस्या, व्यापार, संस्कृति और संचार के मामलों में बातचीत शुरू करे. लेकिन यह भी कहा कि सरकार भारत से बातचीत का दायरा सीमित रखे.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने कमेटी के प्रस्ताव को ठुकराते हुए सरकार के सामने शर्त रखी है कि वह बातचीत तभी शुरू करे जब भारत साझा वार्ता पर सहमति जताए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement