Advertisement

अवैध तरीके से ग्राउंड वॉटर निकाले जाने पर एनजीटी ने सचिव को किया तलब

एनजीटी ग्राउंड वॉटर को लेकर कोर्ट में लगाई गई करीब आधा दर्जन जनहित याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रहा है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि सचिव खुद कोर्ट आकर बताएं कि मिनिस्टरी ऑफ वॉटर रिसोर्सेज ने अब तक ग्राउंड वॉटर पॉलिसी क्यों नहीं बनाई?

प्रतीकात्मक तस्वीर (तस्वीर: आजतक) प्रतीकात्मक तस्वीर (तस्वीर: आजतक)
परमीता शर्मा/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

दिल्ली और यूपी में अवैध तरीके से ग्राउंड वॉटर निकाले जाने से जुड़ी याचिका पर एनजीटी ने मिनिस्टरी ऑफ वॉटर रिसोर्सेज के सचिव को तलब किया है. एनजीटी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में जगह- जगह अवैध तरीके से निकले जा रहे ग्राउंड वॉटर से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कर रहा है.

एनजीटी ग्राउंड वॉटर को लेकर कोर्ट में लगाई गई करीब आधा दर्जन जनहित याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रहा है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि सचिव खुद कोर्ट आकर बताएं कि मिनिस्टरी ऑफ वॉटर रिसोर्सेज ने अब तक ग्राउंड वॉटर पॉलिसी क्यों नहीं बनाई?

Advertisement

कोर्ट ने कहा कि पॉलिसी न होने के कारण अवैध तरीके से ग्राउंड वॉटर निकाला जा रहा है, जिससे पानी का स्तर दिल्ली एनसीआर में लगातार कम हो रहा है. और जिस एजेंसी पर ग्राउंड वॉटर लेवल को सही बनाये रहने की जिम्मेदारी है वही अपनी लापरवाही के चलते ग्राउंड वॉटर पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. यह स्थिति स्वीकार करने लायक नहीं है.

कोर्ट ने कहा कि मिनिस्ट्री को निर्देश दिए गए थे कि वो पॉलिसी बनाकर तय करे कि ग्राउंड वॉटर को निकालने के लिए किन हालातों में लाइसेंस दिया जा सकता है, और जिसके पास लाइसेंस नहीं होगा उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, लेकिन मिनिस्ट्री ने ना तो पॉलिसी बनाई और ना ही अवैध रूप से निकले जा रहे ग्राउंड वॉटर पर कोई ठोस कार्रवाई की.

Advertisement

अब इस मामले में एनजीटी को 12 नवंबर को सुनवाई करनी है और उसी दिन मिनिस्टरी ऑफ वॉटर रिसोर्सेज के सचिव को कोर्ट में पेश होकर बताना होगा कि मिनिस्ट्री अब तक दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से निकाले जा रहे ग्राउंड वॉटर पर पॉलिसी अब तक क्यों नहीं बना पाई है.

पिछले एक दशक में राजधानी दिल्ली का जल स्तर लगातार गिरा है और अब यह चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुका है, लेकिन फिर भी अवैध रूप से जगह- जगह ट्यूबवेल लगाकर पानी को लगातार जमीन से निकला जा रहा है, समय रहते इस समस्या का समाधान ढूंढ़ा जाना जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement