Advertisement

NEWSWRAP: 7 महीने में RBI को दूसरा झटका, पढ़ें- सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. वहीं बॉम्बे नगरपालिका ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास वर्षा को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की खबर पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पढ़ें- सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

विरल आचार्य ने दिया इस्तीफा (फाइल फोर्ट- ANI) विरल आचार्य ने दिया इस्तीफा (फाइल फोर्ट- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. यह करीब 7 महीने के भीतर दूसरी बार है जब आरबीआई के किसी उच्‍च अधिकारी ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अपने पद को छोड़ दिया है. इससे पहले आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने दिसंबर में निजी कारण बताते हुए अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था. पढ़ें- सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- 7 महीने में RBI को दूसरा झटका, डिप्‍टी गवर्नर विरल आचार्य ने दिया इस्‍तीफा

अहम बात यह है कि डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने कार्यकाल पूरा होने के करीब छह महीने पहले ही अपने पद को छोड़ दिया है. विरल आचार्य आरबीआई के उन बड़े अधिकारियों में शामिल थे जिन्‍हें उर्जित पटेल की टीम का हिस्‍सा माना जाता था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विरल आचार्य अब न्‍यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के सेटर्न स्‍कूल ऑफ बिजनेस में बतौर प्रोफेसर ज्‍वाइन करेंगे. बता दें कि आचार्य ने आरबीआई के बतौर डिप्‍टी गवर्नर 23 जनवरी 2017 को ज्‍वाइन किया था. इस हिसाब से वह करीब 30 महीने केंद्रीय बैंक के लिए अपने पद पर कार्यरत रहे.    

2- CM फडणवीस ने नहीं चुकाया पानी का बिल, BMC ने घर को घोषित किया डिफॉल्टर

विधानसभा चुनाव के किनारे पर खड़े महाराष्ट्र से एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है. बॉम्बे नगरपालिका (BMC) ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास ‘वर्षा’ को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. फडणवीस के घर का करीब साढ़े सात लाख रुपये (कुल 7,44,981) का पानी का बिल बकाया है, यही कारण है कि आवास को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है. सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि राज्य सरकार में कुल 18 मंत्रियों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है.

Advertisement

3- JK: पुलवामा में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के छिपे होने की खबर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. सुरक्षाबलों को पुलवामा के तुललुहल गांव में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला है. इसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सेना की 55 आरआर, सीआरपीएफ और एसओजी की टीम ने यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. तुललुहल और उससे सटे आस-पास के गांवों के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है और घर-घर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

4- चमकी बुखार से बिहार में अबतक 152 मौतें, आज SC में होगी मामले की सुनवाई

बिहार में ‘चमकी बुखार’ का जो कहर शुरू हुआ है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार इससे जुड़े मामले सामने आ रहे हैं और मौतों का आंकड़ा 152 तक पहुंच गया है. बुखार की वजह से मचे हाहाकार के बीच आज इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सर्वोच्च अदालत में मुजफ्फरपुर मामले से जुड़ी दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं.

5- इंटरव्यू के वक्त खिलाड़ी के सिर में लगी गेंद, इस टीम को लगा झटका

बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन को अभ्यास सत्र के दौरान रविवार को सिर पर चोट लग गई. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को होने वाले मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम अभ्यास कर रही थी और इसी दौरान मेहदी के सिर पर गेंद लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement