
भीमा-कोरेगांव लड़ाई की सालगिरह पर भड़की चिंगारी पूरे महाराष्ट्र में फैल रही है. वहीं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच वार-पलटवार अब खुली धमकियों तक पहुंच गया है. पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. पूरे महाराष्ट्र में फैली हिंसा की आग, दलित संगठनों का बंद, नहीं चलेंगी 40000 स्कूल बसें
भीमा-कोरेगांव लड़ाई की सालगिरह पर भड़की चिंगारी पूरे महाराष्ट्र में फैल रही है. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जिसके बाद पूरे राज्य में धीरे-धीरे हिंसा पुणे के बाद मुंबई तक फैली. राज्य सरकार ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. हिंसा के कारण बुधवार को भी राज्य के दैनिक जीवन पर असर दिख सकता है. आज कई गुटों ने महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है.
2. किम की धमकी पर बोले ट्रंप- मेरा न्यूक्लियर बटन बड़ा और ताकतवर है
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच वार-पलटवार अब खुली धमकियों तक पहुंच गया है. किम जोंग के न्यूक्लियर का बटन टेबल पर होने के बयान का डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जवाब दिया है. ट्रंप ने एक कदम आगे बढ़कर कहा है कि उनके पास और बड़ा न्यूक्लियर बटन है.
3. तीन तलाक बिल पर आज राज्यसभा में मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, कांग्रेस पर नजर
राज्यसभा में तीन तलाक बिल बुधवार को पेश होगा और सरकार इस पर बहस भी कराएगी. पहले यह बिल मंगलवार को ही राज्यसभा में आना था, लेकिन विपक्षी दलों में आम राय नहीं हो पाने के कारण सरकार ने इसे मंगलवार को पेश करना उचित नहीं समझा. क्या बुधवार को तीन तलाक बिल के कानून बन पाने का रास्ता साफ होगा या नहीं?, इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. मंगलवार की शाम को राज्यसभा के कार्य मंत्रणा समिति की इस बारे में बैठक हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका.
4. चारा घोटाले में आज होगा लालू की सजा का ऐलान, मिलेगी बेल या जाएंगे जेल?
आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत सजा का ऐलान करेगी. बीते 23 दिसंबर को कोर्ट ने लालू को देवघर चारा घोटला मामले में दोषी करार दिया है. इसके बाद वो रांची की जेल में बंद है.
5. बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद प्रियांक को मिला ये काम
बिग बॉस के घर से प्रियांक शर्मा दूसरी बार बेघर हो चुके हैं. वो अकेले ऐसे कंटेस्टेंट रहे, जिन्हें दो बार घर में आने का मौका मिला. फिलहाल शो से बाहर जाने के बाद प्रियांक क्या कर रहे हैं इसके बारे में उनके फैंस जरूर जानना चाहते हैं.