Advertisement

NewsWrap: इधर पुलिस पर आतंकी हमला, उधर शहीद की पत्नी ने उठाई बंदूक

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस पार्टी पर हमला किया है. हमले में एक जवान शहीद हुआ है, जबकि दो घायल हुए हैं. कुपवाड़ा में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए कर्नल संतोष म्‍हाडिक की पत्नी स्वाति म्‍हाडिक सेना में शामिल होने जा रही है. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.

आतंकी हमला (फाइल फोटो) आतंकी हमला (फाइल फोटो)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस पार्टी पर हमला किया है. हमले में एक जवान शहीद हुआ है, जबकि दो घायल हुए हैं. कुपवाड़ा में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए कर्नल संतोष म्‍हाडिक की पत्नी स्वाति म्‍हाडिक सेना में शामिल होने जा रही है. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.

1- अनंतनाग में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 2 जख्मी

Advertisement

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस पार्टी पर हमला किया है. हमले में एक जवान शहीद हुआ है, जबकि दो घायल हुए हैं. अनंतनाग में बस अड्डे के पास यह हमला हुआ है. खबर लिखे जाने तक हैवी फायरिंग जारी है. पुलिस पार्टी पर हमले के बाद भागते हुए आतंकवादियों ने दो अन्य जगहों पर भी फायरिंग की.

2- शहीद की मौत के बाद पत्नी ने थामा सेना का दामन, कहा- वर्दी थी पति का पहला प्यार

एक सैनिक की पत्नी ने न सिर्फ अपने पति की मौत के सदमे का सामना किया बल्कि अब साहस के साथ पति द्वारा छोड़ी गई अधूरी जिम्मेदारी को पूरा करने जा रही है. कुपवाड़ा में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए कर्नल संतोष म्‍हाडिक की पत्नी स्वाति म्‍हाडिक सेना में शामिल होने जा रही है. देश के प्रति पति पत्नी दोनों के जज्बे को कई लोग सलाम कर रहे हैं.

Advertisement

3- प्रद्युम्न मर्डर केसः 7 दिन में दाखिल होगी चार्जशीट, खट्टर बोले- ये जघन्य अपराध

गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय प्रद्युम्न की बेरहमी से हत्या के बाद गुड़गांव के पुलिस आयुक्त संदीप खेरवार ने कहा कि पुलिस इस मामले में सात दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करेगी. उन्होंने कहा कि कोर्ट से अपील की जाएगी कि इस मामले का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाए. मुख्यमंत्री खट्टर ने इसे जघन्य अपराध बताया.

4- नोटबंदी में 246 करोड़ जमा करवाने वाले नेताजी के खाते पर IT की नजर

तमिलनाडु के आयकर विभाग ने 246 करोड़ रुपये के बेनामी लेन-देन वाले अकाउंट के बारे में पता लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अकाउंट से सिंगल ट्रांजेक्शन के माध्यम से पैसा जमा किया गया है और यह पैसे नोटबंदी के दौरान जमा किए गए हैं. 8 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच हुए इस ट्रांजेक्शन का संबंध किसी तमिलनाडु के किसी राजनेता से बताए जा रहा है, हालांकि इसे जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. विभाग के अनुसार नोटबंदी के दौरान किए गए लेनदेन में यह सबसे बड़ा ट्रांजेक्शन है.

5- गौरी लंकेश की हत्या पर बोले खड़गे- देश में वैचारिक संघर्ष चरम पर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि देश में वैचारिक संघर्ष जैसी स्थिति है. उन्होंने कर्नाटक की वरिष्ठ एवं निर्भीक पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के पीछे इसी माहौल का जिम्मेदार ठहराया है. खड़गे ने हालांकि गौरी लंकेश की हत्या के पीछे कांग्रेस या बीजेपी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. खड़गे ने कहा, "मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि इसके पीछे बीजेपी या आरएसएस है. लेकिन निश्चित तौर पर वैचारिक संघर्ष का माहौल है. संभव है इसी वजह से उनकी हत्या हुई हो."

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement