Advertisement

NewsWrap:चारा घोटाले के चौथे केस में लालू पर फैसले का दिन, पढ़ें बड़ी खबरें

दुमका कोषागार से करीब सवा तीन करोड़ की अवैध निकासी के मामले में आज फैसला आना है. तीन मामलों में पहले से ही सजा काट रहे लालू यादव पर चौथा मामला दुमका कोषागार से 3 करोड़ 13 लाख 451 हजार की अवैध निकासी का है. गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव ने चौंकानेवाले नतीजे दिए हैं. पढ़िए सुबह की बड़ी खबरें.

लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

दुमका कोषागार से करीब सवा तीन करोड़ की अवैध निकासी के मामले में आज फैसला आना है. तीन मामलों में पहले से ही सजा काट रहे लालू यादव पर चौथा मामला दुमका कोषागार से 3 करोड़ 13 लाख 451 हजार की अवैध निकासी का है. गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव ने चौंकानेवाले नतीजे दिए हैं. पढ़िए सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement

1- चारा घोटाला: लालू यादव पर दर्ज चौथे मामले में आज आ सकता है फैसला

रांची के होटवार केंद्रीय कारागार में चारा घोटाला के मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की परेशानी ओर बढ़ सकती है. चारा घोटाले के तहत लालू यादव पर दर्ज पांच मुकदमों में से चौथे मुकदमें में 15 मार्च को फैसला आ सकता है. यह सुनवाई सीबीआई कोर्ट द्वारा की जा रही है.

2- यूपी उपचुनावः सपा-बसपा की जीत नहीं भाजपा की हार, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव ने चौंकानेवाले नतीजे दिए हैं. इन नतीजों के कई मायने निकाले जा रहे हैं और उतने ही स्पष्टीकरण भी दिए जा रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कह रहे हैं कि अति आत्मविश्वास के कारण भारतीय जनता पार्टी हार गई. पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का कहना है कि यह विकल्प की जीत है, सामाजिक न्याय की जीत है. सपा और सहयोगी दलों की जीत है. लेकिन जीत की ये समीक्षा सुविधानुसार ही पेश की जा रही है. कहानी इससे कहीं आगे जाती दिख रही है.

Advertisement

3- INSIDE STORY: जानें- क्या हुआ अखिलेश और मायावती की मुलाकात में

उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत के नतीजे आने के साथ ही इस बात के कयास लगने लगे थे कि जीत का शुक्रिया अदा करने अखिलेश यादव मायावती के पास जरूर जाएंगे और हुआ भी वही. अखिलेश यादव शाम 7:25 पर अपने काफिले के साथ मायावती के घर पहुंचे, इस मुलाकात में अखिलेश यादव के साथ राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद थे.

4- सलमान ने खोला राज- क्यों अपनी फिल्मों में हो जाते हैं शर्टलेस

सलमान खान कई फिल्मों में शर्टलेस लुक में नजर आए हैं. हमेशा ऐसा उन्होंने अपने डायरेक्टर के कहने पर नहीं, बल्क‍ि कई बार अपनी मर्जी से किया. एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने अपने शर्टलेस स्टाइल की असली वजह बताई. सलमान शर्टलेस लुक में पहली बार 1995 में 'करण अर्जुन' में नजर आए थे.

5-उपचुनाव नतीजे का हासिलः बीजेपी के मजबूत किले को भेद सकती है विपक्षी एकजुटता

लोकसभा की तीन सीटों के उपचुनाव के नतीजे इस बात को रेखांकित करते हैं कि विपक्षी दलों की एकजुटता बीजेपी के मजबूत किले को भी भेद सकती है. बीजेपी के रणनीतिकार 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिये उत्तर प्रदेश और बिहार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और अब इन नतीजों से उनको अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने की जरूरत पड़ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement