
झारखंड और यूपी के बाद अब ओडिशा में भी भूख से मौत का मामला सामने आया है. राज्य के ढेंकानाल शहर के रामेश्वरपुर इलाके में एक बुजुर्ग शख्स की भूख से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये शख्स खाली पड़े मकान में अकेला रह रहा था. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.
बीते 5 महीने से पड़ोसी इस शख्स को खाना उपलब्ध करा रहे थे. शहर प्रशासन को इस शख्स के बारे में कई बार जानकारी दिए जाने के बावजूद उसे राहत दिए जाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. रविवार को ये शख्स मकान में मृत मिला.
पड़ोसी बिकाश परीदा के मुताबिक ये कहना गलत नहीं होगा कि भूख की वजह से ही ये मौत हुई.
परीदा ने कहा, "बीते 3-4 दिन से बारिश हो रही थी इसलिए वो खाना हासिल नहीं कर सका. वो बरामदे में सोया करता था लेकिन लगातार बारिश की वजह से कमरे के अंदर सोया. मैं उसे खाना दिया करता था, लेकिन बीते 3-4 दिन से बहुत व्यस्त होने की वजह से उसकी तरफ ध्यान नहीं दे पाया. उसने कभी किसी से भीख नहीं मांगी.
उन्होंने कहा कि अगर कोई उसे अपनी तरफ से ही खाना देता तो वो ले लेता था. उसने मुझसे बाल कटवाने के लिए कहा था. आज मुझे कुछ फुर्सत थी तो मैं हेयर कटिंग वाले लड़के को साथ लेकर गया. मैंने दरवाजे पर आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अंदर जाकर देखा तो वो भूख की वजह से दम तोड़ चुका था."