Advertisement

UP के बरेली में बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, भूख से मौत का आरोप

जानकारी के मुताबिक, महिला 5 दिन से बीमार चल रही थी. ऐसे में महिला के पति सरकारी वितरण केंद्र से राशन लेने गए. आरोप है कि यहां उन्हें राशन नहीं दिया गया.

मृतक महिला की फाइल फोटो मृतक महिला की फाइल फोटो
जावेद अख़्तर
  • बरेली ,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां भूख के कारण एक बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया है. इससे भी हैरान करने वाली बात ये है कि महिला की मौत के पीछे सिस्टम को जिम्मेदार बताया जा रहा है.  

जानकारी के मुताबिक, महिला 5 दिन से बीमार चल रही थी. ऐसे में महिला के पति सरकारी वितरण केंद्र से राशन लेने गए. आरोप है कि यहां उन्हें राशन नहीं दिया गया. आरोप है कि राशन देने वाले दुकानदार ने महिला की गैरमौजूदगी में राशन देने से इनकार कर दिया. दुकानदार ने कहा कि महिला के फिंगरप्रिंट लेने के बाद ही राशन दिया जाएगा.

Advertisement

आरोप है कि राशन न मिलने के चलते मृतक महिला के घर में खाना की किल्लत पैदा हो गई. इसी दौरान बीमार चल रही महिला की मौत हो गई. आरोप लग रहा है कि भूख ने महिला की जान ले ली.

न्यूज एजेंसी ने एसडीएम राम अक्षय से बातचीत के आधार पर ये जानकारी दी है. साथ ही ये भी बताया गया है कि पीड़ित महिला का परिवार बेहद गरीब है.

महिला के पास अंत्योदय कार्ड

एसडीएम ने बताया कि मृतक महिला के नाम पर अंत्योदय कार्ड है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि अंत्योदय योजना के तहत नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं. इस योजना के तहत परिवार की सबसे श्रेष्ठ महिला को मुखिया के तौर पर रखा गया है. योजना के तहत जन वितरण दुकान से लाभ लेने वालों को आधार से जोड़ा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement