Advertisement

जरूरत पड़ी तो नोटबंदी पर पीएम को करेंगे तलब: केवी थॉमस

संसद की लोक लेखा समिति के चेयरमैन केवी थॉमस के नोटबंदी पर जवाब को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तलब करने को लेकर उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 50 दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे.

केवी थोमस केवी थोमस
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

संसद की लोक लेखा समिति के चेयरमैन केवी थॉमस के नोटबंदी पर जवाब को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तलब करने को लेकर उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 50 दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे. इसी कारण हम 20 जनवरी को नोटबंदी और देश के आर्थिक हालात पर बैठक करेंगे. इसमें आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्रालय के कुछ अधिकारियों को भी बुलाया जा सकता है.

Advertisement

केवी थॉमस ने कहा कि मीडिया वालों ने मुझसे पूछा कि क्या इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बुलाया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि ऐसा पहले भी हो चुका है तो कमेटी इस पर विचार कर सकती है.

उन्होंने कुछ उदाहरण भी दिए:-

1. 1966 में उद्योग मंत्री सी. सुब्रह्मण्यम को कमेटी द्वारा बुलाया गया था.

2. 1996 में हर्षद मेहता केस के दौरान तभी के वित्त मंत्री और स्वास्थय मंत्री को भी तलब किया गया था.

3. 2G केस के दौरान जब मुरली मनोहर जोशी कमेटी के चेयरमैन थे तब मनमोहन सिंह भी कमेटी के सामने पेश हुए थे.

उन्होंने कहा कि अगर पहले ऐसा हुआ है तो हम लोकसभा स्पीकर की परमिशन के बाद पीएम को तलब कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक नोटबंदी के मुद्दे पर हमारी आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्रालय की ओर से कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हम शुक्रवार को बैठक करेंगे लेकिन वह किसी और मुद्दे पर होगी. थोमस बोले कि जब बैठक होगी तो सभी सदस्यों की बात सुनने के बाद किसी भी निर्णय को लिया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमनें अपने सवाल उठाएं हैं लेकिन अभी जवाब मिलना बाकी है, नोटबंदी के लिए अभी देश तैयार नहीं था जिसके कारण लोगों को काफी तकलीफ भी हुई है. इससे कई कंपनियों को फायदा पहुंचा हैं. फैसले के बाद एटीएम काम नहीं कर रहे थे, बैंक भी मुश्किलों से गुजर रहे थे. वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर उन्होंने कहा कि हम एक अच्छे दोस्त हैं, जो भी बात होगी वो हम बैठक में दूर कर लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement