Advertisement

EXCLUSIVE: हमारे काम से लोग संतुष्ट, UP विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिलेगा पूर्ण बहुमत: राजनाथ

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज तक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पार्टी और जनता दोनों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं. इन दो सालों में भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है और देश ने चौरतफा तरक्की की है.

राजनाथ सिंह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री
सूरज पांडेय/अंजना ओम कश्यप
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज तक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने दाऊद को इंटरनेशनल क्रिमिनल बताते हुए कहा कि दाऊद पाकिस्तान में ही है और उनकी सरकार उसे वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

जरूर पढ़ें: जानिए क्यों मुश्किल है PM की आगे की डगर?

राजनाथ ने कहा कि पीएम मोदी पार्टी और जनता दोनों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं. इन दो सालों में भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है और देश ने चौरतफा तरक्की की है.

Advertisement

मोदी सरकार को 100 में से 100

1. जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं पीएम मोदी.
2. मोदी सरकार को 100 में से 100 नंबर.
3. दो वर्षों में मोदी सरकार पर नहीं लगा कोई भ्रष्‍टाचार का आरोप.
4. देश की अर्थव्‍यवस्‍था में जबरदस्‍त सुधार आया है.
5. दुनिया में इस समय सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था बना है भारत.

भारत के मुसलमान IS को नहीं बढ़ने देंगे

6. हिंसा का सिलसिला भारत में रुकना चाहिए.
7. आईएसआईएस भारत के लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं है.
8. भारत में आईएसआईएस का प्रभाव नहीं बढ़ सकता.
9. भारत के मुसलमान आईएस को बढ़ने नहीं देंगे.
10. हम देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें: उम्मीदों पर कितने खतरे उतरे वित्त मंत्री जेटली?

पाक में ही है दाऊद

11. पाकिस्‍तान में ही है दाऊद इब्राहिम. दाऊद एक अंतरराष्‍ट्रीय अपराधी है.
12. पाक को हमने दाऊद को लेकर दस्‍तावेज सौंप दिए हैं.
13. दाऊद के लिंक मिलने पर हम कार्रवाई करेंगे.
14. पठानकोट जैसी घटना हम दोबारा नहीं होने देंगे.
15. मैं चाहता हूं कि हमारी एनआईए पाक जाए और मामले की जांच हो.

Advertisement

महबूबा को कुछ और वक्त दीजिए

16. मुफ्ती मोहम्‍मद सईद ने कश्‍मीरी पंडितों को जमीन देने के लिए सहमति जताई थी.
17. महबूबा सरकार को कामकाज के लिए थोड़ा और वक्‍त मिलना चाहिए.
18. नेताओं को बयानबाजी से बचना चाहिए.
19. जेएनयू केस में दिल्‍ली पुलिस कार्रवाई कर रही है.
20. भारत माता के टुकड़े टुकड़े जैसे नारों से बचना चाहिए.

पढ़ें: कैसा रहा गडकरी का प्रदर्शन?

मीटिंग में सबको बोलने की इजाजत

21. लोग अपनी इच्‍छा से भारत माता की जय बोलेंगे.
22. मंत्रियों और पीएम में इस समय है सबसे बेहतर तालमेल.
23. मीटिंग में सबको बोलने की रहती है इजाजत.
24. मंत्रिमंडल की सलाह से फैसले लेते हैं पीएम मोदी.
25. जैसे चुनाव के समय मोदी मोदी के नारे लग रहे थे, वैसा आज भी है.

यूपी में मिलेगा स्पष्ट बहुमत

26. हमारे काम से लोग संतुष्‍ट हैं.
27. यूपी में भी बीजेपी को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलेगा.
28. यूपी में संगठन पहले के मुकाबले काफी मजबूत हुआ है.
29. लोगों को भरोसा है कि यदि कोई गुड गवर्नेंस दे सकता है तो वो सिर्फ बीजेपी है.
30. बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करती.

ध्रुवीकरण की राजनीति देश के लिए घातक

31. ध्रुवीकरण की राजनीति देश के लिए घातक है.
32. हम देश, समजा बनाने की राजनीति करते हैं.
33. यूपी में एसपी, बीएसपी ने जातिगत राजनीति को बढ़ाया.
34. राहुल गांधी पर मैं कुछ नहीं कहूंगा.
35. जनता करेगी नेताओं का फैसला.

Advertisement

मैं भी एक किसान हूं...

36. मैं किसान हूं.
37. विकास के लिए जमीन की जरूरत है.
38. हम किसानों को नुकसान नहीं होने देंगे.
39. हमारे लिए देश का किसान सर्वोपरि है.
40. बीजेपी आरक्षण का विरोध नहीं करती.

बटला पर पाटिल का कहना सही

41. बटला पर जो पाटिल कह रहे हैं, वही सही है.
42. बटला पर अब बंद हो राजनीति.
43. केजरीवाल एक उदाहरण बताएं, जिसमें उन्‍हें केंद्र की ओर से परेशान किया गया हो.
44. हम सभी राज्‍यों को सहयोग करते हैं.
45. दिल्‍ली एक यूटी है, स्‍टेट नहीं. हमें कानून के हिसाब से चलना होगा.

उत्तराखंड में जो हुआ, उसके पीछे कांग्रेस

46. केजरीवाल के आरोप हम सिरे से खारिज करते हैं.
47. उत्‍तराखंड में जो भी हुआ, वो कांग्रेस की वजह से हुआ.
48. बीजेपी उत्‍तराखंड संकट के लिए जिम्‍मेदार नहीं है.
49. कांग्रेस अपने घरेलू झगड़े पहले हल करे.
50. अच्‍छे दिन का मतलब है कि हर व्‍यक्ति को यह अहसास हो कि वो सुरक्षित है, तरक्‍की कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement