Advertisement

बाढ़ राहत पर पीएम मोदी और MHA राजनाथ ने बढ़ाए हाथ, प्रभावित राज्यों को हरसंभव मदद का भरोसा

देश में बाढ़ के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की और बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सभी राज्य सरकारों से बातचीत करने के साथ ही हालात पर काफी नजदीक से निगरानी कर रहे हैं.

भारी बारिश और बाढ़ से कई राज्यों में बिगड़े हालात भारी बारिश और बाढ़ से कई राज्यों में बिगड़े हालात
केशव कुमार/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

देश के कई राज्यों में बाढ़ के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है. उन्होंने पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की और बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सभी राज्य सरकारों से बातचीत करने के साथ ही हालात पर काफी नजदीक से निगरानी कर रहे हैं.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने सोमवार को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. उन्होंने उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर हालात का ब्योरा लिया और केंद्र की तरफ से पूरी मदद देने का भरोसा दिलाया. उन्होंने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के राहत अभियानों के बारे में भी मुख्यमंत्रियों से जानकारी ली.

बढ़ रही है बाढ़ से मरने वालों की संख्या
मंत्रालय को भेजी गई राज्य सरकारों की रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश में 24 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इससे अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. यही नहीं महाराष्ट्र के 83 लोगों की बाढ़ के चलते मौत हो चुकी है और 39 लोग घायल हैं. वहां 6 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है.

बाढ़ की वजह से कई लोगों के लापता होने की खबर
बिहार की रिपोर्ट के मुताबिक 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और अबतक 111 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. मध्य प्रदेश की रिपोर्ट भी चौंकाने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक 102 लोगों की जान जा चुकी है और 15 लोग घायल हैं. इसमें 7 लोग अभी भी लापता हैं. मध्य प्रदेश के 25 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. गुजरात के 4 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं उत्तराखंड में 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इससे 89 लोगों की जान जा चुकी है और 72 लोग घायल हैं.

Advertisement

गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक,

यूपी में 24 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इससे अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है. कोई घायल नहीं हुआ है. यहां बाढ़ से 1450 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और 5224 घरों में सामान्य नुकसान पहुंचा है. राहत और बचाव के लिए सरकार की ओर से 531 रिलीफ कैंप बनाए गए हैं. वहीं जानवरों के लिए 126 कैंप भी बने हैं.

महाराष्ट्र में अब तक 83 लोगों की बाढ़ की वजह से मौत हो गई और 39 लोग घायल हैं. 12 लोग लापता हैं. 6 जिले में 77082 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

बिहार के 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इसकी वजह से 111 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं. राज्य में 2872 गांव काफी प्रभावित हैं और इससे 38.9 लाख जनता की जिंदगी पर असर पड़ा है.

मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित 25 जिले में अबतक 102 लोगों की जान जा चुकी है. इसकी वजह से 15 लोग घायल हैं और 7 लोग लापता हैं. सूबे में 379542 लोग बाढ़ से प्रभावित बताए जा रहे हैं.

गुजरात के चार जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इसकी वजह से अबतक 60 लोगों की जान जा चुकी है और चार लोग घायल हैं. कुल 11921 लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

Advertisement

उत्तराखंड के सभी 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इसमें 89 जान जा चुकी है और कुल 72 लोग घायल हुए हैं. पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं.

वहीं असम के बाढ़ प्रभावित एक जिले में कुल 950 लोगों की जिंदगी पर बुरा असर पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement