Advertisement

देश भर में क्रिसमस की धूम, पीएम ने दी बधाई, पोप ने किया शरणार्थियों को याद

देश भर में आज क्रिसमस की धूम है. आधी रात से ही देश भर के गिरजाघरों में रौनक शुरू हो गई, जहां लोगों ने क्रिसमस कैरोल गाकर शिशु यीशु का स्वागत किया.

पूरी दुनिया में आज क्रिसमस की धूम है पूरी दुनिया में आज क्रिसमस की धूम है
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

देश भर में रविवार को क्रिसमस की धूम है. इस दौरान दिल्ली सहित देश के सभी छोटे बड़े गिरजाघरों में क्रिसमस की रौनक दिखाई दी, जहां लोगों ने क्रिसमस कैरोल गाकर शिशु यीशु का स्वागत किया.

पीएम मोदी ने दी क्रिसमस की बधाई
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ईसा मसीह की शिक्षाएं हम सभी को प्रेरित करती हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, मेरी क्रिसमस, हम ईसा मसीह के जीवन और शिक्षाओं को याद करते हैं और उनका जश्न मनाते हैं. शांति, एकता और करूणा का उनका संदेश हम सभी को प्रेरित करता है.

Advertisement

पोप ने यूरोप से की शरणार्थियों को आसरा देने की मांग
भारत के साथ ही दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भी लोग क्रिसमस की खुशियां मना रहे हैं और इस दौरान दुनिया भर के सैलानी ईसा मसीह की जन्मस्थली बेथलेहम पहुंचे हैं. वहीं वेटिकन में पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर प्रार्थना सभा में दुनिया के 1.2 अरब कैथलिक लोगों से अपील की है कि वे बच्चों के लिए, खासतौर पर युद्ध और पलायन का शिकार बने और बेघर हुए पीड़ितों के लिए करूणा महसूस करें. उन्होंने प्रवासी संकट के समाधान के लिए यूरोप से ज्यादा से ज्यादा शरणार्थियों को आसरा देने की मांग करते हुए कहा कि जीसस खुद भी एक शरणार्थी थे.

श्रीलंका में दुनिया के सबसे बड़े क्रिसमस ट्री बनाने का दावा
वहीं श्रीलंका ने विशाल कृत्रिम क्रिसमस ट्री का अनावरण करते हुए दावा किया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिसमस ट्री है. आयोजकों के मुताबिक, राजधानी कोलंबो में बनाया गया यह क्रिसमस ट्री 238 फुट (73 मीटर) ऊंचा है, जो कि मौजूदा विश्व रिकॉर्ड के मुकाबले काफी बड़ा है. इस ट्री को बनाने में 80,000 डॉलर का खर्चा आया है और इसमें छह लाख एलईडी बल्ब और छह मीटर लंबा चमकता हुआ स्टार लगा हुआ है. हालांकि कैथोलिक चर्च ने इसे पैसे की बर्बादी बताते हुए इस ट्री की आलोचना की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement