Advertisement

प्रफुल्ल पटेल ने ED के दावे को किया खारिज, कहा- समय आने पर दूंगा जवाब

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पटेल ने कहा कि मीडिया में कुछ ऐसे दस्तावेज लीक हुए हैं जो सच नहीं हैं. जाहिर है, आप कुछ ऐसे कागजात को देख रहे हैं जो शायद कभी मेरे ध्यान में नहीं आए.

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (ANI) एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (ANI)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

  • पटेल ने कहा, मीडिया में कुछ ऐसे दस्तावेज लीक हुए हैं जो सच नहीं हैं
  • ईडी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को समन भेजा है, 18 को पूछताछ

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची से जुड़े जमीन के समझौते पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने सफाई दी है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया में कुछ ऐसे दस्तावेज लीक हुए हैं जो सच नहीं हैं. जाहिर है, आप कुछ ऐसे कागजात देख रहे हैं जो शायद कभी मेरे ध्यान में नहीं आए.

Advertisement

प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया कि इकबाल मिर्ची के साथ संबंध के आरोप पूरी तरह से गलत और निराधार हैं. जब पटेल से इकबाल मिर्ची से संबंधित भूमि सौदे में उनके नाम के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि जब समय आएगा, मुझे जो भी करना होगा मैं उसका जवाब दूंगा.

पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फिलहाल यह मामला मुंबई हाईकोर्ट के रिसीवर के हवाले है. वे न तो इस संपत्ति की देखरेख कर रहे हैं और न ही प्रभारी हैं. समन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है. अगर मिलता है तो वे खुद ईडी के समक्ष हाजिर होंगे.

पटेल से ईडी करेगी पूछताछ

बता दें, ईडी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को समन भेजा है. ईडी 18 अक्टूबर को प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ करेगी. पूछताछ मुंबई में होगी. एनसीपी नेता से पूछताछ सीजे हाउस मामले और इकबाल मिर्ची की पत्नी के साथ समझौते को लेकर होगी.

Advertisement

प्रफुल्ल पटेल के सीजे हाउस में दो फ्लैट हैं और 2007 में संपत्ति विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी के पास ऐसी जानकारी है जिसमें 2007 में इकबाल मिर्ची और प्रफुल्ल पटेल के बीच सीजे हाउस प्रॉपर्टी के संबंध में कॉन्ट्रैक्ट की बात सामने आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement